जालंधर में भाजपा उम्मीदवार सुशील कुमार रिंकू परिवार समेत वोट डाला। वोट डालने के बाद रिंकू ने कहा कि वोटिंग मशीन के ऊपर भाजपा का निशान सबसे ऊपर है और पहली तारीख भी है और दोनों का जोड़ बन रहा है तो हम आएंगे भी पहले नंबर पर। हमारा मुकाबला सिर्फ हम से ही है, हम जितनी मेहनत करेंगे उतनी लीड मिलेगा।
पंजाब सरकार ने हम पर दबाव बनाया, वर्करों को डराया धमकाया
सुशील रिंकू ने पंजाब सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि इन्होंने हम पर बहुत दबाव बनाया। कल इन्होंने हमारे वर्करों पर नाजायज रेड करवाई। गांवों में लगातार हमारे वर्करों को धमकियां दी जा रही हैं और उन्हें परेशान किया जा रहा है। सरकार जो कर सकती थी उसने किया, पैसे भी बांटे, साधन भी बांटे और बहुत कुछ किया है। इतना सबकुछ करने के बावजूद भी आम आदमी पार्टी 2 लाख वोटों से नीचे रह जाएगी।
डेरा बल्लां के पोस्टर के बारे में मुझे नहीं पता
डेरा बल्लां के वायरल रहे पोस्टर पर रिंकू ने कहा कि डेरा बल्लां को कोई बदनाम नहीं कर सकता। क्योंकि उनका आर्शीवाद मुझे मिला है। पोस्टर के बारे में तो मुझे पता नहीं, पर बाबा जी ने जो बातें मुझसे कहीं थी कि प्रधानमंत्री को कहो कि एयरपोर्ट का नाम श्री गुरु रविदास जी के नाम पर रखा जाए। यह सब बातें मैंने प्रधानमंत्री तक पहुंचाई हैं।
पीएम ने संतों के वचनों को पूरा किया, किसी को तकलीफ क्यों
उन्होंने कहा कि इसके बाद पीएम ने संकल्प लिया कि रविदास समुदाय की जो मांगे हैं। उन्हें पूरा किया जाएगा। जब संतों के दिए वचनों को पीएम पूरा कर रहें हैं तो वह खुश क्यों न हों। अगर संत समाज भारतीय जनता पार्टी से खुश है तो फिर किसे किसी बात की तकलीफ है।
लोग जालंधर के उम्मीदवार के जिताने के हक में
सुशील रिंकू ने आगे कहा कि आज लोगों ने चन्नी के पोस्टर लगे हुए हैं कि चमकौर साहिब 122 किलोमीटर दूर है। लोगों की जो भावनाएं हैं वह जालंधर के उम्मीदवार को ही जिताने में हैं, जो पूरी तरह से उजागर हो चुकी है।
पत्नी की वायरल वीडियो दिया जवाब
पत्नी सुनीता के मंदिर में सूट बांटने के आरोपों पर रिंकू ने कहा कि मंदिर में कोई सूट नहीं बांट सकता। मंदिर में लोग आर्शीवाद ही लेने जाते हैं, सूटों वाली बात है शायद कोई सभा का प्रोग्राम चलता होगा। हमारा इससे कोई लेना-देना नहीं है।