शिरोमणि अकाली दल के नेता बिक्रम मजीठिया को एक बार फिर स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम (SIT) की टीम ने नशा तस्करी के मामले में समन जारी कर पूछताछ के लिए बुलाया। SIT ने उन्हें 15 फरवरी वीरवार को पेश होने के लिए कहा है। पटियाला रेंज के नए DIG हरचरण सिंह भुल्लर की अगुवाई वाली SIT उनसे दूसरी बार पूछताछ करेगी।
पहली पेशी पर सात घंटे हुई थी पूछताछ
बिक्रम सिंह मजीठिया के खिलाफ जांच कर रही SIT ने पहला नोटिस पर 18 दिसंबर को पेश होने के लिए जारी किया था। पेशी पर मजीठिया अपने समर्थकों की बड़ी संख्या के साथ एडीजीपी ऑफिस के बाहर पहुंचे थे। मजीठिया से करीब 7 घंटे तक SIT के अधिकारियों ने पूछताछ की थी और इस दौरान उनके समर्थक बाहर दिनभर इंतजार करते रहे।
चन्नी सरकार के समय हुआ था केस
गौरतलब है कि ड्रग केस में उस समय के मुख्यमंत्री चरनजीत सिंह चन्नी के नेतृत्व वाली सरकार ने 20 दिसम्बर 2021 को बिक्रम सिंह मजीठिया को इस केस में नाजमद किया था। इसके बाद विधानसभा चुनाव आए और चुनाव के बाद बिक्रम सिंह मजीठिया ने अपने आप को सरेंडर कर दिया था।
5 महीने जेल में रहे थे मजीठिया
इस मामले में वह लगभग पांच महीने केंद्रीय जेल पटियाला में रहे। अब वह जमानत पर हैं परन्तु आम आदमी पार्टी ने बिक्रम सिंह मजीठिया से SIT का गठन कर जांच शुरू कर दी है। कहा जा रहा है इस मामले में जेल में बंद आरोपियों से भी पूछताछ हो सकती है।