पंजाब विधानसभा के बजट का आज चौथा दिन है सत्र शुरू होते ही कांग्रेस ने जमकर हंगामा किया। इससे पहले कांग्रेस ने विधानसभा के बाहर पंजाब सरकार के खिलाफ धरना दिया। जालंधर के आदमपुर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक सुखविंदर कोटली ने धरना दिया और अन्य कांग्रेस विधायक भी उनके साथ शामिल हुए।
बजट पेश करने से पहले विधानसभा में सुखविंदर कोटली ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री भगवंत मान ने उनके बारे में दलित विरोधी टिप्पणी की है। जिस पर सीएम भगवंत मान को माफी मांगनी चाहिए।
हालांकि सीएम भगवंत मान का बयान नहीं आया। लेकिन आज सत्र में पंजाब सरकार की ओर से आम आदमी पार्टी के विधायकों की एक टीम सुखविंदर कोटली को मनाने के लिए संदन से निकली। कोटली ने इन विधायकों से कहा कि किसी दलित को उपमुख्यमंत्री बना दो, वे अपना संघर्ष वापस ले लेंगे।
अभी तक दलित डिप्टी सीएम नहीं बनाया
कोटली ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने चुनाव के दौरान वादा किया था कि वे पंजाब में दलित डिप्टी सीएम बनाएंगे। अब आम आदमी पार्टी 2 साल से सत्ता में है लेकिन अभी तक उन्होंने एक दलित उपमुख्यमंत्री नहीं बनाया है।
कोटली का कहना है कि अगर उन्हें न्याय नहीं मिला तो वह विधानसभा से इस्तीफा देने से भी पीछे नहीं हटेंगे। वे इस लड़ाई को सुप्रीम कोर्ट तक ले जाएंगे। उन्होंने कहा कि आप विधायकों ने भी उन्हें बताया है कि मुख्यमंत्री ने कुछ गलत किया है।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगर सरकार किसी दलित विधायक को उपमुख्यमंत्री बनाती है तो वह अपना आंदोलन वापस ले लेंगे। अन्यथा हम हर जगह सीएम का विरोध करेंगे। दलितों के साथ सीएम भगवंत मान के गांव भी जाएंगे।