लुधियाना की पंजाब एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी (PAU) में यूथ फेस्टिवल के दौरान 2 यूनिवर्सिटीज के स्टूडेंट्स आपस में भिड़ गए। इस दौरान दोनों यूनिवर्सिटीज के स्टूडेंट्स की तरफ से जमकर लात-घूंसे चले। घटना की वीडियो भी सामने आई है। जिसमें स्टूडेंट्स आपस में लड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं।
मेडल को लेकर हुई लड़ाई
बताया जा रहा है कि स्टूडेंट्स के बीच यह लड़ाई मेडल को लेकर हुई है। दरअसल एक यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स ने मेडल जीता था। जिसके बाद दूसरी यूनिवर्सिटीज के स्टूडेंट्स ने उन पर गलत टिप्पणी करनी शुरू कर दी और गालियां दी। जिसके बाद दोनों गुटों के बीच पहले हाथापाई हुई और देखते ही देखते यह हाथापाई मारपीट में बदल गई।
CU और GNDU के स्टूडेंट्स आपस में भिड़े
इस घटना के यूनिवर्सिटी के चांसलर सतबीर सिंह गोसल ने बताया कि उन्हें इस घटना की जानकारी मिली है। यूथ फेस्टिवल के दौरान चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी और गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स आपस में भिड़े हैं। चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के छात्रों ने मेडल जीता था। जिसके बाद गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी के छात्रों ने कोई टिप्पणी की इस कारण स्टूडेंट्स में विवाद हो गया। अक्सर यूथ फेस्टिवलों में ऐसे मामले सामने आते रहते है।
CM मान भी हुए थे यूथ फेस्ट में शामिल
आपको बता दें कि पंजाब एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी में हुए यूथ फेस्टिवल में सीएम मान शामिल हुए थे। यूथ फेस्टिवल में उन्होंने सभी स्टूडेंट्स को संबोधित भी किया था। उनके जाने के बाद ही स्टूडेंट्स के बीच लड़ाई-झगड़ा शुरू हुआ था।