लोकसभा चुनाव 2024: पंजाब पटियाला के 13 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में से एक है। पटियाला के 9 विधानसभा क्षेत्र हैं। पटियाला की सीमाएं उत्तर में फतेहगढ़, रूपनगर और चंडीगढ़ से, पश्चिम में संगरूर जिले से, पूर्व में अंबाला और कुरुक्षेत्र से और दक्षिण में कैथल से मिलती हैं। 1952 में यहां पहला लोकसभा चुनाव हुआ था। दिल्ली से पटियाला की दूरी 254 किलोमीटर है। पटियाला लोकसभा सीट पर कांग्रेस की परनीत कौर ने शिरोमणि अकाली दल के सुरजीत सिंह रखड़ा को 1 लाख 60 हजार से अधिक मतों से हराया।
2014 में आप का था राज
2014 में पटियाला लोकसभा सीट पर आप के डॉ. धर्मवीर गांधी ने कांग्रेस के परनीत कौर को हराकर बाजी मारी थी। आम आदमी पार्टी को यहां 32.6 फीसदी मत शेयरों के साथ 3,65,671 वो मिले थे। कांग्रेस की परनीत कौर को 30.8 फीसदी मत शेयर के साथ 3,44,729 वोट मिले और अकाली दल के दीपेंद्र सिंह ढिल्लों को 30.3 फीसदी मत शेयर के साथ 340109 वोट मिले थे।
2019 में फिर आई कांग्रेस
2019 में कांग्रेस ने यह सीट आम आदमी पार्टी से छीनी। परनीत कौर को 532027 वोट मिले। शिरोमणि अकाली दल के सुरजीत सिंह रखड़ा को 369309 वोट मिले। आम आदमी पार्टी की नीना मित्तल को सिर्फ 56877 वोट मिले।
परनीत कौर की BJP ने जाने की अटकलें
बता दें कि पंजाब कांग्रेस के प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने परनीत कौर को 3 फरवरी 2023 को पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते सस्पेंड किया है। इस पर वडिंग ने कहा था कि जल्द ही नया प्रत्याशी का नाम घोषित कर दिया जाएगा। कांग्रेस से निलंबित चल रही पटियाला की सांसद परनीत कौर जल्द ही भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो सकती है।
परिचय: देश के पहले डिग्री कॉलेज मोहिंदर कॉलेज की स्थापना 1870 में पटियाला में ही हुई थी। पटियाला के किला मुबारक, रंग महल और शीश महल, मोती बाग महल, किला बहादुरगढ़, लक्ष्मण झूला प्रसिद्ध पर्यटन स्थल हैं। यहां का काली माता मंदिर भी काफी लोकप्रिय है। 1952 में यहां पहला लोकसभा चुनाव हुआ था। दिल्ली से पटियाला की दूरी 254 किलोमीटर है।
जनसंख्या: 2024 में पटियाला शहर की वर्तमान अनुमानित जनसंख्या 575,000 है, जबकि पटियाला मेट्रो की जनसंख्या 632,000 अनुमानित है। कुल संख्या पटियाला शहर में मलिन बस्तियों की संख्या 1,303 है जिनमें 7,029 की जनसंख्या निवास करती है।
अर्थव्यव्सथा: पटियाला जिले का भौगोलिक क्षेत्रफल 3,72,000 हेक्टेयर है और 81 प्रतिशत भूमि खेती योग्य है यानी 3,03,000 हेक्टेयर। पटियाला में 60,000 से अधिक कृषक परिवार हैं और यहां की प्रमुख फसलें गेहूं, मक्का, धान, जौ और गन्ना हैं।
मतदाताओं की संख्या: पटियाला में विधानसभा क्षेत्र 115 है। कुल मतदाता 153212, मतदान केंद्र 182 और मतदान केंद्र स्थान 67 है।
2019 में 67.79 प्रतिशत मतदान हुआ
2019 के लोकसभा चुनाव में इस सीट पर 67.79 प्रतिशत मतदान हुआ है। इस निर्वाचन क्षेत्र में कुल 26 उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा। परनीत कौर इस सीट से चार बार लोकसभा का चुनाव जीत चुकी है।
ये रहे विजेता
1952 राम प्रताप गर्ग (INC)
1957 लाला अचिंत राम (INC)
1962 सरदार हुकम सिंह (INC)
1967 महारानी मोहिंदर कौर(INC)
1971 सतपाल कपूर (INC)
1977 गुरचरण सिंह टोहड़ा (SAD)
1980 कैप्टन अमरिन्दर सिंह(INC)
1984 चरणजीत सिंह वालिया (SAD)
1989 अतिन्दर पाल सिंह (स्वतंत्र)
1991 संत राम सिंगला (INC)
1996 से 1998 तक प्रेम सिंह चंदूमाजरा (SAD)
1999 से 2009 तक परनीत कौर (INC)
2014 धरम वीरा गांधी (AAP)
2019 परनीत कौर (INC)