Start banana chips business like this, you will earn more than Rs 5000 daily : अगर आप भी कोई नया बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको इसके बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए, ताकि बिजनेस शुरू करने में कोई दिक्कत न आए। आज हम आपको एक ऐसा ही नया बिजनेस आइडिया बताने जा रहे हैं। जिससे आप आसानी से रोजाना 5000 रुपए कमा सकते हैं। यह केले के चिप्स का बिजनेस है। इस बिजनेस में कच्चे माल की कोई दिक्कत नहीं होगी।
किसी मौसम की भी चिंता नहीं है
इसे रोजाना बाजार में बेचा जाएगा। किसी मौसम की भी चिंता नहीं है। लोग केले के चिप्स का सेवन रोजाना करते हैं। इसमें बड़े ब्रांड्स से कॉम्पिटिशन की कोई दिक्कत नहीं है और बड़ी बात यह है कि बाजार में इसकी डिमांड भी काफी ज्यादा है।
व्रत के दौरान भी करते हैं सेवन
केले के चिप्स सेहत के लिए अच्छे माने जाते हैं। लोग व्रत के दौरान भी इसका सेवन करते हैं। आलू के चिप्स की तरह इसकी भी काफी डिमांड है। इसका मार्केट साइज भी छोटा है। ऐसे में यह बिजनेस नए लोगों के लिए आर्थिक तरक्की की संभावनाओं से भरा है।
केले के चिप्स बनाने की सामग्री
केले के चिप्स बनाने के लिए कई तरह की मशीनरी का इस्तेमाल किया जाता है और मुख्य रूप से कच्चे केले, नमक, खाद्य तेल और अन्य मसाले इस्तेमाल किए जाते हैं। इसके लिए कुछ मशीनों की भी ज़रूरत होती है। केले के चिप्स बनाने के लिए आपको केले धोने के लिए एक टैंक की ज़रूरत होगी।
केले छीलने के लिए एक मशीन
केले छीलने के लिए एक मशीन और उन्हें पतले टुकड़ों में काटने के लिए एक मशीन की ज़रूरत होगी। टुकड़ों को तलने के लिए एक मशीन, मसाला मिक्सिंग मशीन, पाउच प्रिंटिंग मशीन की ज़रूरत होगी।
ऑनलाइन मार्केट में भी उपलब्ध
ये मशीनें आपको ऑनलाइन मार्केट में भी आसानी से मिल जाएँगी। इनकी कीमत करीब 30,000 से 50,000 रुपये होगी। इन मशीनों को सेट अप करने के लिए आपको 4000 सेब और 6000 वर्ग फ़ीट का कमरा या जगह चाहिए होगी।
चिप्स बनाने में इतना आएगा खर्च
मान लीजिए आपको 100 किलो चिप्स बनाने हैं। इसके लिए आपको करीब 240 किलो कच्चे केले चाहिए होंगे। इनकी कीमत 2000 रुपये तक हो सकती है। इन्हें तलने के लिए 25 से 30 लीटर तेल की ज़रूरत होगी। अगर तेल 80 रुपये प्रति लीटर है तो इसकी कीमत 2400 रुपये होगी।
प्रतिघंटे 10 लीटर डीजल की खपत
अब चिप्स फ्रायर मशीन की बात करें तो इसमें प्रति घंटे करीब 10 लीटर डीजल की खपत होती है। 20 से 22 लीटर डीजल की जरूरत होगी। अगर तलने के लिए 80 रुपये के हिसाब से 1 लीटर डीजल 22 लीटर है तो इसकी कीमत 1760 रुपये होगी। नमक और मसाले पर करीब 500 रुपये ज्यादा खर्च होंगे।
केला चिप्स से कितना होगा मुनाफा
सब कुछ मिलाकर भी एक किलो केले के चिप्स का पैकेट 70 रुपये ही पड़ेगा। अगर हम 10 रुपये प्रति किलो मुनाफा कमाते हैं तो हम एक दिन में कम से कम 50 किलो माल बेच सकते हैं। यानी रोजाना 5000 रुपये मुनाफा होगा।
किराना स्टोर पर होलसेल में सेल
अगर 100 किलो बिकता है तो 10,000 रुपये होगा। यानी हर महीने 1.50 लाख से 3 लाख रुपये आसानी से कमाए जा सकते हैं। इसे आप किराना स्टोर पर होलसेल में बेच सकते हैं, या फिर रिटेल में भी बेच सकते हैं। आप चाहें तो इसे ऑनलाइन भी बेच सकते हैं।