मशहूर एक्टर दिलीप शंकर का निधन हो गया है। तिरुवनंतपुरम के होटल में उनका शव मिला है। हालांकि अभी तक उनकी मौत का खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और हत्या व सुसाइड दोनों एंगल से पड़ताल में लगी हुई है। मौत की खबर सुनने के बाद फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर है।
फर्श पर पड़ा मिला शव
शुरुआती जानकारी के मुताबिक 19 दिसंबर को दिलीप शंकर ने होटल में चैक इन किया था। इसके बाद से वह अपने कमरे से निकले नहीं। आज जब उनके कमरे से बदबू आने लगी तो होटल के स्टाफ ने दरवाजा खोला, जब दरवाजा खोला तो उनका शव फर्श पर पड़ा हुआ था।
सुसाइड की आशंका
दिलीप शंकर फिल्मों और टीवी शोज में अपने अभिनय के लिए जाने जाते हैं। दिलीप ‘चप्पा कुरिशु’, ‘अम्मायारियाथे’ और अन्य मलयालम फिल्मों और शोज के लिए पॉपुलर हैं। वहीं, अब इस मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। हालांकि रिपोर्ट में आत्महत्या की आशंका जताई गई है, लेकिन अभी कुछ भी कहा नहीं जा सकता कि आखिर हुआ क्या था। पुलिस की जांच में उलझी गुत्थी का सुलझ सकेगी।