बिग बॉस 17 में इस बार का वीकेंड का वार कई फैंस के लिए झटके भरा रहा। बिग बॉस 17 के इस बार के वीकेंड का वार में एक ऐसा एविक्शन होते देखने को मिला, जिसकी न को घरवालों को उम्मीद थी, न फैंस को। अपने व्लॉग के कारण सुर्खियों में आए यूट्यूबर सनी आर्य उर्फ तहलका ने फाइनली घर को टाटा-बाय बाय कर दिया है। उनका एमिमिनेशन उनके सबसे अच्छे दोस्त अभिषेक कुमार के साथ ही चाहने वालों के लिए भी शॉकिंग रहा। उधर, घर से बाहर आने के बाद 'तहलका' ने इंटरव्यू में कुछ खुलासे किए हैं।
अभिषेक पर फूटा गुस्सा
हाल ही मे ऐसी खबर आई थी कि अभिषेक कुमार पर हाथ उठाने की वजह से सनी आर्य को बेघर कर दिया गया। उन्हें यह सजा घर के नियमों का उल्लंघन करने के तौर पर दी गई। सनी से जब इस बारे में पूछा गया, तो उन्होंने बताया कि अभिषेक के बार-बार अरुण को टारगेट करने की वजह से उनका गुस्सा अभिषेक पर फूटा। 'तहलका' ने कहा कि वह अरुण के साथ क्लोज बॉन्ड शेयर करते हैं।
सनी आर्य ने कहा कि अभिषेक की उन्हें हर किसी के मैटर में बोलने की आदत पसंद नहीं है। जब उन्होंने अभिषेक और अरुण और उनके किसी मामले में बीच में दखल न देने के लिए कहा, तो अभिषेक नहीं माने और यहीं पर दोनों की कहासुनी हो गई। हालांकि, तहलका ने ये क्लिकर किया कि उन्होंने अभिषेक की गर्दन नहीं पकड़ी थी, न ही उनके साथ किसी तरह की मारपीट की थी। सनी आर्य ने कहा कि अचानक से हुए उनके एविक्शन से वह भी शॉक हो गए, लेकिन मेकर्स का जो फैसला है, वह उनके लिए सिर आंखों पर है।
अभिषेक का रोना बताया झूठ
सनी आर्य उर्फ तहलका के एविक्शन पर अभिषेक फूट-फूट कर रोए। उन्होंने दिखाया कि सनी आर्य का जाना उन्हें अच्छा नहीं लगा। हालांकि, सनी ने कहा कि अभिषेक को कैमरे से बहुत प्यार है। उनका चीखना चिल्लाना, लोगों को प्रोवोक करना, ये सब कैमरे के लिए होता है। हां, मेरे जाने पर उसे गिल्टी जरूर फील हुआ हो, लेकिन उसे यह भी फील होगा कि कैमरे के लिए उसने जो किया, वो उसे नहीं करना चाहिए था।