लुधियाना में शिवसेना नेता संदीप थापर उर्फ गोरा पर कुछ अज्ञात हमलावरों ने जानलेवा हमला किया है। हमला करने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए हैं। घायल अवस्था में संदीप थापर को सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जिसके बाद उन्हें सीएमसी अस्पताल में रेफर कर दिया गया।
एक्टिवा पर आए दो निहंगो ने किया हमला
घटना की एक वीडियो भी सामने आई है जिसमें निहंग बाणे में दो लोग आते हैं और संदीप थापर की एक्टिवा के आगे खड़े हो जाते हैं। उनमें से एक सरेआम तलवार के साथ संदीप के सिर पर 2 से 3 बार हमला करता है। हमला करने के बाद दोनों निहंग एक्टिवा पर बैठ कर निकल जाते हैं।
पुलिस की मौजदूगी में हुआ हमला
वहीं संदीप थापर के गनमैन का आरोप है कि हमलावरों ने रिवॉल्वर छीनने की कोशिश की थी। जिस दौरान यह हमला किया गया तो उस समय पुलिस भी मौजूद थी। पुलिस की मौजूदगी में हमलावरों ने इस घटना को अंजाम दिया है।
पुलिस प्रशासन के खिलाफ की नारेबाजी
इस घटना के बाद संदीप थापर के समर्थक और शिवसेना नेताओं ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करनी शुरू कर दी। समर्थकों ने पुलिस प्रशासन से आरोपियों को पकड़ने और उन पर सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।