ख़बरिस्तान नेटवर्क : कनाडा के वैंकूवर में स्ट्रीट फेस्टिवल के दौरान एक दर्दनाक हादसा हो गया। जिसमें कई लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि एक तेज रफ्तार गाड़ी सड़क पर फेस्टिवल मना रहे लोगों के बीच में घुस गई और लोगों को रौंदते हुए आगे बढ़ गई। घटना करीब कनाडा के रात 8 बजे की बताई जा रही है।
घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
इस घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रही है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे लोग हादसे के बाद सड़कों पर पड़े हुए हैं और चारों तरफ ही गमगीन माहौल बना हुआ है। हादसे में कितने लोगों की जान गई है फिलहाल इसकी जानकारी सामने नहीं आई है। पुलिस ने आरोपी ड्राईवर को गिफ्तार कर लिया है।
आरोपी कार ड्राइवर अरेस्ट
वैंकूवर पुलिस ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि एवेन्यू और फेजर में स्ट्रीट फेस्टिवल मनाया जा रहा था। इस दौरान रात 8 बजे लगभग एक तेज रफ्तार कार भीड़ में घुस गई और उसने लोगों को अपनी चपेट में ले लिया। दौरान वहां पर भगदड़ मच गई। पुलिस ने कार और उसके ड्राइवर को अरेस्ट कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है।
हादसे से हैरान हूं - मेयर
वहीं इस हादसे के बाद वैंकूवर के मेयर ने अपना दुख जाहिर किया है। उन्होंने एक्स पर लिखा कि मैं इस हादसे से हैरान हूं। यह एक डरा देने वाली घटना है। लापू-लापू डे इवेंट के दौरान तेज रफ्तार कार ने कई लोगों की जान ले ली।