फगवाड़ा के होटल रेजेंटा पैलेस में महिलाकर्मी ने अपने एमडी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला ने सोशल मीडिया पर लाइव आकर कहा कि उसका एमडी बिना आईडी के एनआरआई की चैक इन करने को कह रहा है, इसके लिए वह रुपयों का लालच भी दे रहा है। सोशल मीडिया पर अब यह वीडियो तेजी से वायरल हो रही है।
वीडियो में महिला ने कही यह बात
महिला ने वीडियो में कहा कि देखो यह होटल रेजेंटा पैलेस के एमडी हैं, यह मुझे कह रहे हैं ये मेरे थप्पड़ मारेंगे। क्योंकि यह चाहते हैं कि मैं इनके रेफरेंस पर एक एनआरआई की चैक इन करूं। वह भी 3800 रुपए के लिए। ताकि मैं अपनी नौकरी गंवा दूं, अपनी इज्जत खराब करवाऊं और पुलिस के चक्कर काटू। ये हालात हैं हमारे एमडी सर के।
होटल की तरफ से नहीं आया कोई बयान
हालांकि इस मामले को लेकर होटल रेजेंटा पैलेस के एमडी से बात करनी चाही, लेकिन संपर्क नहीं हो पाया है। अगर वह इस मामले को लेकर अपना पक्ष रखना चाहते है तो उसे भी प्रमुखता से उनकी बात रखी जाएगी।