जालंधर में कुछ समय पहले पुलिस ने एक गाड़ी से 2.93 करोड़ रुपए बरामद किए थे। जिसमें पुलिस ने पुनीत सूद ने नाम के व्यक्ति को पकड़ा था। अब इस मामले में पुनीत परिवार का सामने आया है और उन्होंने जालंधर पुलिस अधिकारियों पर एक करोड़ रुपए लेने का आरोप लगाया है।
गाड़ी में थे 3.93 करोड़ रुपए
परिवार ने बताया कि पुनीत को बस स्टैंड से नहीं बल्कि होशियारपुर से पकड़ा गया था। उसकी गाड़ी में 3.93 करोड़ कैश पड़ा था, जिसमें यूएस डॉलर भी थे। पर पुलिस ने 2.93 करोड़ बताए और एक करोड़ रुपए पुलिस अधिकारियों ने खुद रख लिए।
SP ने मांगे करोड़ रुपए, कहा- ऊपर से आदेश
परिवार ने आगे कहा कि पुलिस ने होशियारपुर में ही रोक लिया था। जिसके बाद उसे फगवाड़ा के किसी गांव में ले गए थे। जहां पर SHO कंवलजीत सिंह मौजूद थे। इसके बाद फिर SP सहोता वहां पर पहुंचे और उन्होंने कहा कि इसमें से एक करोड़ रुपए हमने लेने हैं। हमें साहब के ऑर्डर हैं।
पैसे न देने पर झूठे केस में फंसाने की धमकी दी
परिवार ने आरोप लगाया कि जब एसपी सहोता से पूछा गया कि उन्हें किस साहब ने ऑर्डर दिए हैं तो उन्होंने कहा कि सीपी ने आदेश दिए है। परिवार ने आरोप लगाए है कि SP और SHO ने कहाकि अगर वह कुछ मिनटों में पैसे नहीं अदा करते तो पुनीत पर ट्रेरिज्म सहित अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज कर दिया जाएगा। जिसके चलते वह कभी जेल से बाहर नहीं आ पाएगा। पुनीत ने डरकर 1 करोड़ रुपए उन्हें दे दिए।
पुलिस ने पुनीत की कोई बात नहीं सुनी
परिवार ने कहा कि पुनीत के पास सारे सबूत है और वह जेल से बाहर आकर सारे सबूत पेश कर देगा। पुनीत ने पुलिस से कहा भी था कि उसका पैसा एक नंबर का है ओर वह उसके सबूत भी दिखा देगा, लेकिन उसके बावजूद पुलिस कर्मी नहीं माने।
फेक नाका लगवाकर किया अरेस्ट
परिवार ने आरोप लगाए है कि पुलिसकर्मी पुनीत को जालंधर लेकर आ गए औक उन्होंने झूठा नाका लगाकर उसे अरेस्ट किया। जबकि पुनीत को पुलिस ने होशियापुर से ही गिरफ्तार कर लिया था। अगर इसकी जांच करवाई जाए तो टॉवर लोकेशन से पुनीत की गिरफ्तारी के बारे में पता चल सकता है।
रिमांड के बाद फेक एनकाउंटर की धमकी दी
परिवार का आरोप है कि पुलिस ने फेक वीडियो बनाकर कोर्ट में दिखाई। परिवार का आरोप है कि कोर्ट में रिमांड के बाद पुनीत को एसपी सहोता ने धमकी दी कि अगर उसने 1 करोड़ रुपए का जिक्र किया तो उसका फेक एनकाउंटर करके उसे खत्म कर दिया जाएगा। आरोप है कि पुलिस ने परिवार को परेशान करने की भी धमकी दी गई।
पुनीत से गलत से धाराएं हटाईं जाए
इस मामले को लेकर परिवार ने प्रशासन से अपील की है कि पुनीत पर लगाई गई गलत धाराए हटाई जाए। अगर पुनीत पर मनी लाड्रिंग का अगर केस बनता है तो वह लगाया जाए। लेकिन उसके अलावा जो एक्ट लगाए जा रहे उसे हटाया जाए। पुलिस ने 2 बार पुनीत का रिमांड कोर्ट से हासिल किया था, लेकिन पुलिस को पुनीत के पास कोई अन्य रिकवरी नहीं मिली है। पुनीत इस समय कपूरथला जेल में बंद है। उन्हें उम्मीद है कि इस मामले में प्रशासन उन्हें न्याय दिलाएगा।