एक्ता कपूर की मच अवेटेड फिल्म 'एलएसडी' के सीक्वल को लेकर पिछले लंबे समय से चर्चा था। घोषणा के बाद से ही ये फिल्म चर्चा में बनी हुई है। फैंस भी इस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। वहीं अब मेकर्स ने फिल्म का टीजर रिलीज कर दिया है, जो काफी बोल्ड और खतरनाक भी है।
'एलएसडी 2' का टीजर आउट
टीजर में डिजिटल जमाने की प्रेम कहानियां दिखाई गई हैं, जहां आजकल की जनरेशन बिना सोचे समझे प्यार में किसी भी हद तक चली जाती हैं। खास बात ये है कि टीजर में उर्फी जावेद की झलक भी देखने को मिली है।
लोगों ने दिए नेगिटिव कॉमेंट्स
सोशल मीडिया पर फिल्म का टीजर खूब चर्चा में बना हुआ है। टीजर पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई है। टीजर को लेकर यूजर्स के नेगिटिव रिव्यू आ रहे हैं। 'किसी एक यूजर ने लिखा कि 'आजकल की युवा पीढ़ी को बर्बाद करने में इन लोगों ने कोई कसर नहीं छोड़ी। तभी लोग डिप्रेशन में जा रहे हैं।' तो किसी अन्य यूजर ने इसे 'थर्ड क्लास' फिल्म बताया है। तो वहीं एक शख्स ने लिखा कि 'ये क्या बना दिया यार।।।'
टीजर रिलीज से पहले डायरेक्टर ने दी थी वॉर्निंग
वहीं टीजर रिलीज से एक दिन पहले फिल्म के डायरेक्टर दिबारकर बनर्जी ने एक डिस्क्लेमर जारी किया था, जिसमें उन्होंने जनता से एक अजीबो-गरीब अपील की थी। उन्होंने कहा था कि 'हमने जिस तरह से एलएसडी का पहला पार्ट बनाया था, वैसे ही इसका सीक्वल भी है। हमने फिल्म में हमारे आसपास की सच्चाई ही दिखाई है। लेकिन आजकल सच को मानने की जगह इसे अनदेखा करने का फैशन थोड़ा बढ़ गया है। अगर आप भी उस फैशन में हो तो फिर आप फिल्म की टीजर मत देखो।
वहीं डायरेक्टर ने बच्चों को भी इसका ट्रेलर देखने से मना किया है। उन्होंने एडल्ट को भी फैमिली के संग फिल्म ना देखने की नसीहत दी थी।'