Samsung ने अपना नया फोन सैमसंग गलैक्सी M55 5G को ब्राजील में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने भारत में भी अपने टीज को लॉन्च कर दिया है। जिसमें बताया गया है कि फोन बहुत जल्द भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में आने वाला है।
एक रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी ने भारतीय वैरिएंट के कुछ मेन स्पेसिफिकेशंस भी रिवील कर दिए हैं। भारत में फोन Snapdragon 7 Gen 1 चिपसेटच के साथ लॉन्च होगा। इतना ही नहीं इस फोन की प्राइसिंग भी लॉन्च से पहले लीक होती दिख रही है। फोन एक बजट रेंज डिवाइस होने वाला है। आइए आपको इसकी डिटेल बताते है-
जानें कितनी होगी कीमत
Snapdragon 7 Gen 1 प्रोसेसर वाले सैमसंग गलैक्सी M55 5G की भारत में कीमत (Samsung Galaxy M55 5G price in India) लॉन्च से पहले लीक हो गई है। जानकारी मुताबिक इसके प्राइसिंग डिटेल्स सामने आई हैं। फोन का 8GB+128 GB वेरिएंट 26,999 रुपए में बताया गया है। अगला वेरिएंट 8GB+256Gb कंफिग्रेशन में 29,999 रुपए की कीमत का बताया गया है। जबकि टॉप वेरिएंट 12GB+256GB के साथ 32,999 में बताया गया है।
Samsung Galaxy M55 5G specifications
Samsung Galaxy M55 5G के ब्राजील मॉडल की बात करें तो फोन में 6.7 इंच AMOLED Plus डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले में पंचहोल डिजाइन है। यह एक फुलएचडी प्लस रिजॉल्यूशन वाला पैनल है और इसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट है। इसमें 1000 निट्स की पीक ब्राइटनेस है। फोन आउट ऑफ द बॉक्स एंड्रॉयड 14 के साथ आता है। जिस पर कंपनी ने One UI 6.1 की स्किन दी है। इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर है।
Snapdragon 7 Gen 1 की चिपसेट
फोन में तीन कैमरा मौजूद हैं। प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का है जिसके साथ में 8 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड कैमरा है, और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा है। जैसा कि भारतीय वेरिएंट के लिए भी टीज किया गया है, फोन में Snapdragon 7 Gen 1 चिपसेट है।
बैटरी बैकअप भी कमाल का
बैटरी 5000mAh की है। जिसके साथ में 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट सैमसंग ने दिया है। फोन में 8GB रैम है और 256GB स्टोरेज है। यह फोन IP67 रेटेड है जिससे यह डस्ट और वॉटर रसिस्टेंट बन जाता है। इसकी मोटाई 7.8mm है और वजन 180 ग्राम है।