Samsung Galaxy Z Fold 6 and Z Flip 6 launched together : साउथ कोरियन टेक कंपनी सैमसंग ने अपने Galaxy Unpacked 2024 इवेंट में लेटेस्ट फोल्डेबल डिवाइसेज Galaxy Z Fold 6 और Galaxy Z Flip 6 से पर्दा उठा दिया है। परफॉर्मेंस के मामले में भी ये दोनों फोन धाकड़ हैं और इन्हें अपग्रेडेड कूलिंग सिस्टम का सपोर्ट दिया गया है। इन स्मार्टफोन्स को Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर के साथ मार्केट का हिस्सा बनाया गया है और इनमें AI प्रोसेसिंग के साथ आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस आधारित नए फीचर्स का सपोर्ट मिलेगा।
Galaxy Z Fold 6 के स्पेसिफिकेशंस
बड़ी स्क्रीन वाले फोल्डेबल फोन में 7.6 इंच का मुड़ने वाला डिस्प्ले 2600nits की पीक ब्राइटनेस ऑफर करता है और इसपर गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 की सुरक्षा मिलती है। इसमें 1.6 गुना बड़ा वेपर चैंबर मिलता है, जिससे लंबे वक्त तक गेमिंग या यूजेस की स्थिति में फोन गर्म ना हो। इसके अलावा फोन में Galaxy AI आधारित ढेरों फीचर्स मिलेंगे। इस डिवाइस को S-पेन का सपोर्ट भी दिया गया है।
कवर डिस्प्ले पर 10MP सेल्फी कैमरा
बाहर 6.3 इंच का Dynamic AMOLED 2X डिस्प्ले मिलता है। कैमरा सेटअप की बात करें तो बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप में 50MP OIS प्राइमरी, 12MP अल्ट्रा-वाइड और 10MP टेलीफोटो सेंसर 3x ऑप्टिकल जूम के साथ दिया गया है। इस फोन में कवर डिस्प्ले पर 10MP सेल्फी कैमरा दिया गया है। इस फोन में फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 4400mAh बैटरी दी गई है।
Galaxy Z Flip 6 के स्पेसिफिकेशंस
क्लैमशेल स्टाइल में मुड़ने वाले सैमसंग फोन में 3.4 इंच का AMOLED FlexWindow सेकेंडरी डिस्प्ले दिया गया है। यह डिवाइस भी कई AI आधारित फीचर्स ऑफर कर रहा है और बिना डिवाइस ओपेन किए इन्हें ऐक्सेस किया जा सकेगा। इसमें 6.7 इंच का डायनमिक AMOLED 2X रिफ्रेश रेट दिया गया है और इस फोन की मोटाई 6.9mm है।
Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3
इस फोन में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर दिया गया है और Android 14 पर आधारित सॉफ्टवेयर मिलता है। कैमरा सेटअप की बात करें तो डिवाइस के बैक पैनल पर 50MP OIS प्राइमरी और 12MP अल्ट्रावाइड सेंसर वाला डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। 10MP सेल्फी कैमरा वाले इस डिवाइस की 4000mAh बैटरी को 25W चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है और यह IP48 रेटिंग के साथ आता है।
Galaxy Z Fold 6 और Z Flip 6 कीमत
भारतीय मार्केट में Samsung Galaxy Z Fold 6 की शुरुआती कीमत 164,999 रुपये रखी गई है। प्रीमियम डिवाइस 256GB, 512GB और 1TB स्टोरेज के साथ आया है। वहीं, Samsung Galaxy Z Flip 6 की शुरुआती कीमत 109,999 रुपये रखी गई है। यह फोन 256GB और 512GB स्टोरेज वेरियंट्स में आया है। नए डिवाइसेज के प्री-ऑर्डर शुरू हो गए हैं और यूजर्स को 8000 रुपये का अपग्रेड बोनस मिलेगा। HDFC बैंक कार्ड से भुगतान की स्थिति में 8000 रुपये का कैशबैक भी मिल रहा है।