खबरिस्तान नेटवर्क। सलमान खान की अपकमिंग फिल्म टाइगर 3 को CBFC से मंजूरी मिल गई है। बोर्ड ने फिल्म के विजुअल में कोई कटौती नहीं की है। सिर्फ उन्होंने डायलॉग और सबटाइटल में बदलाव करने के आदेश दिए हैं। फिल्म को बोर्ड ने 27 अक्टूबर को ही UA सर्टिफिकेट दे दिया था।
मनीष शर्मा के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म YRF स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा है। इस फिल्म में इमरान हाशमी निगेटिव रोल में नजर आएंगे। कई रिपोर्ट्स का दावा है कि फिल्म में शाहरुख खान कैमियो में दिखेंगे।
सिर्फ डायलॉग और सबटाइटल में दिए गए बदलाव के निर्देश
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट्स के मुताबिक, CBFC ने फिल्म के विजुअल में कोई भी कटौती नहीं की है , बोर्ड ने सिर्फ मेकर्स को फिल्म से बेवकूफ शब्द को मशरूफ और मूर्ख शब्द को व्यस्त से बदलने के लिए कहा है , सीन में जिन जगहों पर RAW (रिसर्च एंड एनालिसिस विंग) का जिक्र किया गया है, CBFC ने मेकर्स से इसे R&AW करने के लिए कहा है , रिपोर्ट्स का ये भी दावा है कि फिल्म में फिल्माए गए राष्ट्रगान के संबंध में फैसला आना बाकी है।
फिल्म टाइगर 3 को 27 अक्टूबर को ही बोर्ड ने UA सर्टिफिकेट दे दिया था। फिल्म का रन टाइम 2 घंटे 33 मिनट है। इस फिल्म में कटरीना कैफ लीडिंग लेडी के रोल में हैं। वहीं इमरान हाशमी को विलेन के रोल में देखने का मौका मिलेगा। साथ ही शाहरुख पठान के किरदार में फिल्म में कैमियो करते दिखेंगे।
अंतर्राष्ट्रीय क्षेत्रों में 11 नवंबर की रात में ही रिलीज की जाएगी फिल्म
ओवरसीज मार्केट में फिल्म टाइगर 2 की डिमांड बहुत अधिक है। हाई एडवांस सेल की वजह से एग्जीबिटर्स की डिमांड थी कि ओवरसीज मार्केट में फिल्म को 11 नवंबर को ही रिलीज कर दिया जाए। इसी बात को ध्यान में रखते हुए फैसला किया गया है कि अंतर्राष्ट्रीय क्षेत्रों सहित मिडिल ईस्ट और वेस्टर्न मार्केट में फिल्म को 11 नवंबर की रात 9 बजे ही रिलीज कर दिया जाएगा। वहीं बाकी जगह फिल्म को 12 नवंबर को रिलीज किया जाएगा। फिल्म का पहला शो सुबह 7 बजे से शुरू होगा।
YRF स्पाई यूनिवर्स की पांचवी फिल्म है टाइगर 3
एक था टाइगर (2012), टाइगर जिंदा है (2017) और वॉर (2019) और पठान (2023) के बाद टाइगर 3 YRF स्पाई यूनिवर्स की पांचवी फिल्म है।