शिरोमणि अकाली दल ने मुख्य मंत्री भगवंत सिंह मान और राज्य सभा मैंबर संजय सिंह पर सरकारी मशीनरी का इस्तेमाल करने का आरोप लगाते हुए इलेक्शन कमिशन को इसकी शिकायत दर्ज करवाई है। इलेक्शन कमिशन को लिखी शिकायत में आरोप है कि सरकारी मशीनरी का उपयोग चुनाव के लिए किया जा रहा है।
अकाली दल के सीनियर एडवोकेट अर्शदीप सिंह कलेर ने इसकी शिकायत की है। शिकायत में लिखा है कि सीएम मान और संजय सिंह की तरफ से सरकारी बिल्डिंगों का इस्तेमाल मीटिंगों के लिए किया जा रहा है। जिसमें आप के मंत्रियों और विधायकों के साथ मीटिंग की जा रही है। जो कि चुनाव आचार सहिता का उलंघन्न है और इस मामले में हर हालत में कारवाई की जानी चाहिए।
बता दें कि इससे पहले इलेक्शन कमिशन को आप सरकार ने अकाली दल के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी कि पंजाब बचाओ यात्रा के दौरान पार्टी का प्रचार किया जा रहा है।