आर्ट आफ लिविंग की ओर से शहर में करवाए जा रहे नवरात्रि उत्सव के दूसरे दिन रुद्र पूजा और चंडी कलश स्थापना हुई। मॉडल टाउन गीता मंदिर के सामने गाइड हाउस में चल रही पूजा में स्वामी प्रकाशानंद और स्वामी राम नाथ जी के सानिध्य में प्राचीन पद्धति से पूजा और हवन हुआ। वीरवार को चंडी होमा होगा।
प्रसाद के रूप में तुलसी के पौधे और रुद्राक्ष माला दी
दूसरे दिन की शुरुआत भी गुरु पूजा से हुई। स्वामी प्रकाशानंद ने रुद्राभिषेक किया। पंडितों ने रुद्र होमा में यजमान डाक्टर पियूष सूद, मीनाक्षी सूद और अंकित अग्रवाल से आहुतियां डलवाईं। स्वामी प्रकाशानंद ने हरिवल्लभ संगीत सम्मेलन कमेटी की प्रधान पूर्णिमा बेरी और समाज सेविका प्रवीण अबरोल और आस्था अबरोल को प्रसाद के रूप में तुलसी पौधे और रुद्राक्ष माला दी। देवांश भास्कर, रवीश कुमार, सीमा मेहता, चीना धीर और पुलकित ने भगवान शिव के मधुर भजनों से सत्संग किया।
डांडिया पर नाचे लोग
आर्ट आफ लिविंग की ओर से डा. प्रेम राणा ने मेहमानों का स्वागत किया। आर्ट आफ लिविंग हर साल बैंगलुरू स्थित आश्रम में नवरात्रि उत्सव करता है, जिसमें देश विदेश से लाखों लोग भाग लेते हैं। जालंधर में भी बैंगलुरु आश्रम की तरह ही एक समय पर सारी पूजा और होमा हो रहे हैं। नवरात्रि उत्सव में दूसरे दिन नौ अक्तूबर की रात को डांडिया में बड़ी गिनती में लोग पहुंचे। परिंदे एकेडमी से राजन स्याल ने लोगों को डांडिया पर खूब नचाया।
इस मौके पर राकेश अग्रवाल, पियूष त्रेहन, चंद्रमोहन अग्रवाल, रोहित शर्मा, विक्रम चोपड़ा, एसटीसी प्रितपाल सिंह, डीटीसी सीमा भल्ला, विजय कुमार, जिबन जी, अमित शर्मा, प्रिंस मक्कड़, सिद्धांत राणा, अजय धीर, और येस प्लस टीम ने सेवा की।