पटाखा संगठन और पटाखा विक्रेताओं ने जालंधर कमिश्नर रेट लाइसेंस शाखा ब्रांच में हंगामा किया। पटाखा संगठन के प्रधान ने आरोप लगाया की लाइसेंस शाखा में शाम 5 बजे के बाद भी लोगों के फॉर्म जमा करवाए जा रहे है।
जब लाइसेंस शाखा ब्रांच के इंचार्ज से बात की गई तो उन्होंने कहा कि शाम 5 बजे दफ्तर बंद हो जातें है। लेकिन फिर भी उसे साढ़े 6 बजे तक खोला गया है कि ताकि लोगों का काम किया जा सके। पुलिस ने पोस्टर चिपका रखा है कि जिसमें सुबह 9 से दोपहर 1 बजे तक लोगों के आने का समय तय किया गया है।
प्रधान की पुलिस कर रही है मदद
प्रधान विकास भंडारी ने कहा की शाम 6:15 बजे उन लोगों के फार्म और फाइल जमा की जा रही है जिनके कागजात पूरे नहीं हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें वीआईपी ट्रीटमेंट दिया जा रहा है। बल्टर्न पार्क पटाखा मार्केट के चार संगठन है जिनमें से तीन मौके पर मौजूद है, चौथे संगठन श्री गणेश होलसेल फायर रिटेल एसोसिएशन के प्रधान राणा हर्ष वर्मा की पुलिस मदद कर रही है।
दीपावली पास है और राजनीति जारी
आरोप लगाए गए की राणा हर्ष वर्मा अपने राजनीतिक स्तर का फायदा उठाकर पुलिस को फोन करवा रहे हैं ताकि मार्केट लगाने में समस्या पैदा कर सकें। पटाखा व्यापारियों की पुलिस कोई सुनवाई नहीं कर रही है। पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि तकरीबन 106 के करीब फॉर्म पूरे नहीं हैं और ये लोग अपनी मनमानी कर रहे हैं।
विकास भंडारी ने कहा कि दीपावली में पास ही हैं और ये राजनीति कर रहें है। उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर कल वह DP लॉ एंड आर्डर अंकुर गुप्ता से मुलाकात करेंगे और इंचार्ज के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाएंगे।