पंजाब में चोरी, लूट व स्नैचिंग की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। वहीं, अब ताजा मामला लुधियाना के साउथ सिटी रोड से सामने आया है। जहां एक एक्टिवा सवार महिला को बीच रास्ते रोक कर कुछ लुटेरों ने हमला कर दिया। फिर नकदी और गहने छिन कर फरार हो गए। इस हमले में महिला को काफी चोटे भी आई है। महिला ने इस घटना की शिकायत पुलिस को दे दी है। फिलहाल कारवाई चल रही है।
4 बदमाशों ने चाकू मार कर की लूट
जानकारी के अनुसार पीड़ित महिला पूजा धीर रियल एस्टेट सैक्टर में काम करती है। वह काम से एक्टिवा पर वापिस जा रही थी। जैसे ही वो कार सपा साउथ सिटी रोड के पास पहुंची तो सड़क पर खड़ी एक महिला ने उसे रुकने का इशारा दिया। जैसे ही उसने एक्टिवा रोकी तो पीछे से दो मोटर साइकल पर सवार 4 बदमाशों ने आ कर उसपर हमला कर दिया। बदमाशों ने कहा कि जो कुछ भी तुम्हारे पास है उसे निकाल कर दो। इस समय जब उसने भागने की कोशिश की तो बदमाशों ने चाकू से हमला कर दिया।
5 हजार नकदी, सोने के झुमके और रिंग लूटा
लुटेरों ने महिला पर हमला कर उसके पास से 5 हजार की नकदी, सोने के झुमके और बाएं हाथ में पहने सोनी की रिंग छिन ली और मौके से फरार हो गए। महिला को प्राथमिक उपचार देकर हमले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने 4 अज्ञात लुटेरों और एक महिला के खिलाफ धारा 304,307,3(5) BNS के तहत मामला दर्ज किया है।