खबरिस्तान नेटवर्क: दुबई में गाड़ियों के VIP नंबर की नीलामी में लाइसेंस अथॉरिटी मालामाल हो गई है। इस नीलामी में एक व्यक्ति ने ‘5’ नंबर की एक खास कार नंबर प्लेट को 35 मिलियन दिरहम, यानी करीब 9.5 मिलियन डॉलर में खरीदा। जबकि भारतीय रुपए में इसकी कीमत 81 करोड़ रूपए बनती है।
नीलामी में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला
VIP नंबरों के लिए नीलामी में लोगों की तरफ से जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। यह नीलामी दुबई में अमीरों के बीच स्टेटस और शौक की एक झलक पेश करती है, जहां कार की नंबर प्लेट भी लग्ज़री का प्रतीक बन चुकी है।
क्या खास है इस नंबर प्लेट में?
बता दे कि दुबई में सिंगल और स्पेशल डिजिट नंबर प्लेट्स को बहुत ज्यादा फेमस स्टेटस से जोड़ा जाता है। जितना छोटा और यूनिक नंबर, उतनी ही उसकी कीमत। ‘5’ जैसा नंबर इन प्लेट्स की दुनिया में बेहद खास माना जाता है।