Realme GT 6 Smartphone becomes cheaper, with 120W charging and 32MP selfie camera too : आपके लिए फ्लिपकार्ट की OMG Sale में तगड़ी डील है। यह धमाकेदार डील Realme GT 6 पर दी जा रही है। 19 फरवरी तक चलने वाली इस सेल में आप रियलमी के इस फोन को तगड़े डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। फोन के 16जीबी रैम और 512जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत फ्लिपकार्ट पर 37,999 रुपये है। 120W की फास्ट चार्जिंग, पावरफुल परफॉर्मेंस और शानदार कैमरा सेटअप वाला फोन हैं।
2 हजार रु के बैंक डिस्काउंट के साथ खरीद
ओएमजी सेल में आप इसे 2 हजार रुपये के बैंक डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। फ्लिपकार्ट ऐक्सिस बैंक के कार्ड से पेमेंट करने वाले यूजर्स को 5 पर्सेंट का कैशबैक मिलेगा। एक्सचेंज ऑफर में आपको 23,600 रुपये का फायदा हो सकता है। ध्यान रहे कि एक्सचेंज ऑफर में मिलने वाला अडिशनल डिस्काउंट आपके पुराने फोन की कंडीशन, ब्रैंड और कंपनी की एक्सचेंज पॉलिसी पर निर्भर करेगा।
रियलमी GT 6 के फीचर और स्पेसिफिकेशन
कंपनी इस फोन में 1264 x 2780 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.78 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले दे रही है। फोन में ऑफर किया जा रहा यह 8T LTPO AMOLED डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। डिस्प्ले का पीक ब्राइटनेस लेवल 6000 निट्स का है। फोन 16जीबी तक की रैम और 512जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में आता है। प्रोसेसर के तौर पर फोन में कंपनी स्नैपड्रैगन 8s जेन 3 ऑफर कर रही है।
एलई़डी फ्लैश के साथ तीन कैमरे दिए गए हैं
फोन के बैक पैनल पर फोटोग्राफी के लिए एलई़डी फ्लैश के साथ तीन कैमरे दिए गए हैं। इनमें 50 मेगापिक्सल के मेन कैमरा के साथ एक 50 मेगापिक्सल का टेलिफोटो सेंसर और एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड ऐंगल सेंसर शामिल है। वहीं, सेल्फी के लिए फोन में आपको 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिलेगा। फोन को पावर देने के लिए इसमें 5500mAh की बैटरी दी गई है। यह बैटरी 120W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। बायोमेट्रिक सिक्योरिटी के लिए आपको इस फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा।