केंद्रीय मंत्री रवनीत बिट्टू ने हाल ही में शिरोमणि अकाली दल के नेता सुखबीर सिंह बादल पर हुए हमले को लेकर उनक पर निशाना साधा है। बिट्टू ने कहा कि अकाली दल को हमलावर नारायण चौड़ा को सम्मानित करना चाहिए। क्योंकि उसने भावनाओं में आकर यह कदम उठाया है। उन्हें चौड़ा की फोटो लगाकर भी सम्मान देना चाहिए जैसे वह दूसरे हमलावरों के साथ करते हैं।
चौड़ा को कौम का हीरा बताया
रवनीत बिट्टू ने आगे कहा कि सुखबीर बादल पर हुए हमले में किसी गैंगस्टर या फिर आतंकी संगठन का कोई लेना-देना नहीं है। नारायण चौड़ा को सुखबीर बादल से हुई बेईज्जती बर्दाश्त नहीं हुई, इसलिए उसने गोली चला दी। चौड़ा कौम का हीरा है और उसकी फोटो को म्यूजिम में भी लगाना चाहिए।
चौड़ा को भी गले लगा लेना चाहिए
बिट्टू ने आगे तंज कसते हुए कहा कि जिस तरह बिक्रम सिंह मजीठिया ने बेअंत सिंह के हत्यारे को गले लगा चुके हैं, उसी तरह अब नारायण सिंह चौड़ा को भी गले लगाना चाहिए। नारायण सिंह चौधरी ने गुरु की भावना से सुखबीर पर गोली चलाई है, इसलिए उनके खिलाफ कोई मामला दर्ज नहीं किया जाना चाहिए।
चौड़ा के लिए भी बंदी सिखों वाली भावना रखे अकाली दल
बिट्टू ने कहा कि जिस तरह अकाली नेता राजोआना की बहन को जेल में लेकर जाते हैं, उसी तरह उन्हें नारायण सिंह चौड़ा के जेल में फल और अन्य सामान लेकर आने पर उनकी सेहत का ख्याल रखना चाहिए। बुजुर्ग नारायण सिंह चौड़ा को जेल में पीटने के बाद पूछताछ की जा रही है। SGPC और शिरोमणि अकाली दल को बंदी सिखों के बारे में जो भावना है, वही अब चौड़ा के बारे में रखनी चाहिए।
फायरिंग के घटना की निंदा भी की
बिट्टू ने कहा कि वह फायरिंग की निंदा करते हैं। उन्होंने कहा कि गोली चलाने या कानून हाथ में लेने का अधिकार किसी को नहीं है। श्री दरबार साहिब के बाहर फायरिंग बहुत गलत है और इसकी जितनी निंदा की जाए उतनी कम है।