सुप्रीम कोर्ट के नोटिस के बाद डेरा प्रमुख राम रहीम की तरफ से प्रतिक्रिया सामने आई है। डेरे की तरफ से कहा गया है कि वह भी सुप्रीम कोर्ट में अपना पक्षा रखेगा। क्योंकि पंजाब सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में अधूरे सबूतों को सुप्रीम कोर्ट के सामने रखा है। जल्द ही हम सुप्रीम कोर्ट में पूरे तथ्य को रखेंगे। क्योंकि हमने हाईकोर्ट में सभी सबूतों को रखा था। जिसके बाद ही हाईकोर्ट ने इस मामले पर रोक लगाई थी।
सुप्रीम कोर्ट ने हटाई रोक, जारी किया नोटिस
दरअसल कल सुप्रीम कोर्ट ने फरीदकोट के बरगाड़ी में श्री गुरु ग्रंथ साहिब बेअदबी मामले में बाबा राम रहीम को झटका देते हुए हाईकोर्ट की रोक को हटा दिया था। इसके साथ ही राम रहीम को नोटिस भी जारी किया गया और एक महीने के अंदर जवाब मांगा था।
हाईकोर्ट ने लगाई थी रोक
मार्च 2023 में पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने इस मामले में 3 मुकदमों की जांच पर रोक लगा दी थी। हालांकि, पंजाब सरकार ने इस आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी, जिसके बाद आज सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुनाया। इस फैसले से राम रहीम के खिलाफ मामले की सुनवाई की प्रक्रिया फिर से शुरू हो सकेगी, जिससे उसकी मुश्किलें बढ़ सकती हैं।
धार्मिक भावनाएं और न्याय की आवश्यकता
पंजाब सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में दलील दी कि इस संवेदनशील मामले में न्याय होना आवश्यक है, क्योंकि यह धार्मिक भावनाओं से जुड़ा हुआ है। सरकार ने बताया कि हाईकोर्ट के जांच पर रोक लगाने से मामले की सुनवाई बाधित हो रही है, जिससे न्याय प्रक्रिया में देरी हो रही है। सुप्रीम कोर्ट ने सरकार की दलीलों को स्वीकार करते हुए हाईकोर्ट की रोक को हटा दिया।