झारखंड के साहिबगंज में एनटीपीसी एमजीआर रेलवे ट्रैक को बदमाशों ने बम से उड़ा दिया है।इस घटना में रेलवे ट्रेक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। ब्लास्ट इतना जोरदार था कि रेलवे ट्रैक का हिस्सा 39 मीटर दूर जा गिरा। वहीं 3 फीट गहरा गड्ढा हुआ है। मौके पर रेलवे और पुलिस के बड़े अधिकारी पहुंचे हुए हैं। जानकारी के अनुसार घटना लगभग रात के 12 बजे की बताई जा रही है।
ट्रैक का हिस्सा 39 मीटर दूर जाकर गिरा
पुलिस ने घटनास्थल से इलेक्ट्रिक तार बरामद किए हैं। पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है। इस एरिया में ऐसी घटना पहली बार घटी है। वहीं घटना के दौरान मौजूद नाइट गार्ड गोविंद साव ने बताया कि रात 11:59 बजे जोरदार आवाज आई। ऐसा लगा कि किसी ट्रक का टायर ब्लास्ट हुआ , लेकिन बाद में पता चला कि एमजीआर ट्रैक को बम से उड़ा दिया गया है। इसका असर इतना जोरदार था कि ट्रैक का 470 सेमी हिस्सा टूटकर 39 मीटर दूर जाकर गिरा।