अंबाला से दिल्ली जा रही मालगाड़ी की पिछली बोगी के पहिए करनाल के तरावड़ी रेलवे स्टेशन पर पटरी से उतर गए। जिससे मालगाड़ी के 10 कंटेनर पटरी पर गिर गए। इनमें से एक कंटेनर ओएचई पोल से टकरा गया। जिससे ओएचई लाइन टूट गई और रेलवे ट्रैक बाधित हो गया। हादसे की सूचना पाकर करनाल जीआरपी और आरपीएफ की टीम मौके पर पहुंची.
चलती मालगाड़ी से गिरे कंटेनर
हरियाणा के करनाल में तरावड़ी रेलवे स्टेशन के पास मंगलवार सुबह चलती एक मालगाड़ी से करीब 10 कंटेनर गिर गए। कंटेनर गिरने की वजह से बिजली के कई पोल टूट गए हैं। जिससे OHE लाइन टूट गई और रेलवे ट्रैक बाधित हो गया। वहीं रेलवे अधिकारियों ने दिल्ली और अमृतसर के बीच चलने वाली ट्रेनों को बंद कर दिया है।
सूचना पाकर जीआरपी और रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंचे। ट्रैक से कंटेनर हटाए जा रहे हैं। ऐसी भी सूचना है कि मालगाड़ी के पिछले पहिये पटरी से उतर गये हैं। हालांकि रेलवे अधिकारियों ने इसकी पुष्टि नहीं की है। ये घटना सुबह करीब 5 बजे के आसपास की बताई जा रही है। गनीमत रही कि इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
रेल यातायात ठप
अनुमान है कि ट्रैक और रेलवे बिजली पोल ठीक होने में काफी समय लग सकता है। तब तक इस रूट पर रेल सेवा बंद रहेगी। इस रेल हादसे के बाद से चंडीगढ़ से दिल्ली और दिल्ली से चंडीगढ़ जाने वाला रेलवे रूट बाधित हो गया।