तरनतारन में जागो ग्राहक जागो मुहिम के तहत सेहत विभाग ने घर में बनी मिनी पेठा फैक्ट्री में रेड की और 5 क्विंटल कद्दू नष्ट कर दिया। गोदाम सील कर कद्दू के बीज को जांच के लिए खरड़ भेज दिया गया है।
जिला सेहत अधिकारी डॉ. लखवीर सिंह ने बताया फैक्ट्री में पांच क्विंटल तैयार पेठे को गोदाम में रखकर सील कर दिया गया और 5 क्विंटल कद्दू को कड़ाही में रेत व राख डालकर उबाल दिया गया। पांच साल से उत्तर प्रदेश के लोग यहां यह गोरख धंधा कर रहे थे। बिना लाइसेंस फूड सेफ्टी के ये काम चल रहा था और पहले पानी के सैंपल भी नहीं लिए गए थे। गंदगी में ही पेठा बनाया जा रहा था।
जैसे-जैसे त्योहार नजदीक आ रहा है, लोगों को स्वस्थ रखने के लिए पंजाब सरकार और स्वास्थ्य विभाग ने खाने वाली चीजों में मिलावट करने वालों के खिलाफ अभियान शुरू कर दिया है।