कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की आज यूपी के सुल्तानपुर कोर्ट में पेशी हुई। इस पेशी के दौरान राहुल गांधी ने अपना बयान दर्ज करवाया और जज से कहा कि वह निर्दोष हैं, उनके खिलाफ राजनीतिक साजिश की गई है। अब इस मामले की अगली सुनवाई 12 अगस्त को होगी।
राहुल गांधी ने बताया खुद को बेकसूर
राहुल गांधी ने कहा कि मेरे ऊपर जो भी आरोप लगाए गए हैं, मैं उन्हें नकारता हूं। क्योंकि मेरे और मेरी पार्टी के खिलाफ राजनीतिक साजिश रची गई है और छवि को खराब किया जा रहा है। मैं निर्दोष हूं।
इस केस में हो रही है सुनवाई
आपको बता दें कि राहुल गांधी पर बेंगलुरु में 2018 में अमित शाह के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में भाजपा नेता ने केस दर्ज करवाया था। राहुल गांधी पर 4 अगस्त 2018 को मानहानि का मामला दर्ज करवाया गया था।
दोषी पाए जाने पर हो सकती है 2 साल की जेल
बताया जा रहा है कि मुकदमा दर्ज कराने वाले भाजपा नेता विजय मिश्रा के वकील का कहना है कि यदि इस मामले में राहुल गांधी के खिलाफ पर्याप्त सबूत मिलते हैं तो राहुल गांधी को 2 साल तक की सजा मिल सकती है। हालांकि पिछली सुनवाई में अदालत ने राहुल को जमानत दे दी थी।