जालंधर पठानकोट हाईवे से सटे काला बकरा के पास जल्लोवाल रेलवे फाटक के रेलवे ट्रैक पर ट्रैक्टर चलाने वाले युवक को आरपीएफ मुकेरियां ने हिरासत में ले लिया है।आरपीएफ ने धारा 147 और 153 के तहत पहले ही मामला दर्ज कर लिया है।
इस सारे घटना क्रम को लेकर पूरे फिरोजपुर मंडल में हड़कंप मच गया था। वहीं काला बकरा और जल्लोवाल रेलवे रेलवे फाटक पर तैनात कर्मचारियों और अधिकारियों के हाथ पैर फूल गए थे। लेकिन आखिर आरपीएफ ने किसी तरह से ट्रैक्टर चालक को खोज निकाला और उसे हिरासत में ले लिया गया है।
बता दें कि दो दिन पहले जल्लोवाल रेलवे फाटक के पास से गुजरती रेलवे लाइन पर युवक ने ट्रैक्टर चला दिया और काफी दूर तक ले जाने के बाद खेतों में उतार दिया। गनीमत ये रही कि इस मामले में कोई हादसा नहीं हुआ। गैटमेन सुभाष की सूझबूझ से एक बड़ा रेल हादसा भी टल गया। जब ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर को ट्रैक पर चला रहा था और गैटमेन सुभाष ने भागकर पैसेंजर ट्रेन को लाल झंडी दिखाकर पहले ही रोक दिया।
गैटमेन को सताने लग मारपीट का डर
वहीं गैटमेन ने जो वीडियो बनाकर रेलवे अधिकारियों को दी। उसके बाद रेलवे ने युवक पर कारवाई कर दी है। दो दिन से कुछ युवक रेलवे फाटक के आसपास मुंह बांध कर घूमते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस संबंधी गैटमेन ने अपने उच्च अधिकारियों को सूचित कर दिया है।