जालंधर-पठानकोट हाईवे से सटे काला बकरा के पास जल्लोवाल रेलवे फाटक के रेलवे ट्रैक पर ट्रैक्टर चलाने की तीन सैकेंड की वीडियो के बाद और भी वीडियो सामने आई है। जिसमें रेलवे कर्मचारी की तरफ से साफ बताया जा रहा है कि किस तरह से अप लाइन पर ट्रैक्टर चलाया गया है और साइड पर ट्रैक्टर के टायरों के निशान तक भी हैं। डाउन लाइन से ट्रैक्टर को खेतों में उतार दिया गया। इस सारे घटना क्रम की वीडियो बनाकर रेलवे कर्मचारियों ने फिरोजपुर मंडल के उच्च अधिकारियों को भेज दी गई है।
गेटमैन ने वीडियो बनाकर बताई पूरी घटना
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो मे रेलवे कर्मचारी साफ बता रहा है कि किस तरफ अप लाइन है और किस तरफ डाउन लाइन। उसके बाद 1 मिनट 54 सैकेंड की वीडियो में कर्मचारी बता रहा है कि किस तरह से ट्रैक्टर को ट्रैक पर चढ़ाया गया और फिर बाद में खेतों में उतार दिया गया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रेलवे अधिकारी इस बात का कड़ा संज्ञान ले रहे हैं और जल्द ही ट्रैक्टर चालक के खिलाफ कारवाई करने वाले हैं।
रेलवे एक्सपर्ट ने कहा- ट्रेन हो सकती थी डिरेल
रेलवे के एक्सपर्ट और पूर्व रेलवे कर्मचारी सुशील कुमार ने बताया कि इससे बड़ा हादसा हो सकता है। क्योंकि जब भी कोई ऐसी घटना होती है तो सबसे पहले रेलवे ट्रैक को चैक किया जाता है और टेकनिकल टीमें मौके पर पहुंच कर जांच करती है। उसके बाद ही ट्रेनों को दोबारा से ट्रैक पर चलने की हरी झंडी दी जाती है।
जिस तरह से वीडियो में ट्रैक्टर ट्रैक पर चलाया गया है। उससे ट्रैक के बीच लगे लोहे के क्लंप और लाइन दोनो को नुकसान हो सकता है। इससे ट्रेन डी रेल भी हो सकती है। जिस किसी ने भी ऐसी हरकत की है। उसके खिलाफ रेलवे को बनती कारवाई करनी चाहिए।