जालंधर के काला बकरा के पास जल्लोवाल आबादी के फाटक पर रविवार देर शाम बड़ा हादसा होने से टल गया। जब एक रेलवे ट्रैक पर किसी युवक ने टैक्टर को चढ़ा दिया। इस सारी घटना को रेलवे के गैटमैन ने देख लिया और दूर से ही उसकी वीडियो बना ली।
रेलवे के गैटमेन और पैसेंजर ट्रेन के ड्राइवर ने सूझबूझ से काम लेते हुए ट्रेन को पहले ही रोक दिया। इस सारे मामले की जांच की जा रही है और सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रही है।
बता दें कि इस लाइन पर पहले भी दो बार ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं। जिसको लेकर रेलवे काफी चिंतित है। एक पठानकोट से ट्रेन अपने आप चल पड़ी थी और दूसरा जालंधर से मालगाड़ी मुकेरियां तक चली गई थी। जो इंडियन ऑयल के अंदर जानी थी।
लेकिन इस बार गलती रेलवे की नही है। बल्कि जिस युवक ने ट्रैक्टर रेलवे ट्रैक पर चढ़ाया। उसकी गलती है। सूत्रों ने बताया कि इस सारे घटना क्रम की वीडियो गैटमेन ने तीन सैकेंड की बनाई है। लेकिन ट्रेन के ड्राइवर ने पूरी वीडियो बनाई है कि कैसे अप और डाउन लाइन पर ट्रैक्टर को लेकर चढ़ाया जा रहा है। अब देखना है कि रेलवे इस पर क्या एक्शन लेता हैं।