अमेरिका में सड़क हादसे में एक पंजाबी युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान जुगराज सिंह के रूप में हुई है और वह अजनाला के इब्राहिमपुर गांव का रहने वाला था। जुगराज सिंह 4 भाई-बहन थे जिनमें से 2 बड़ी बहनें हैं, जिनकी शादी हो चुकी है और जुगराज सिंह सभी भाई-बहनों से छोटा था।
दिलबाग सिंह ने बताया कि उनका बेटा करीब एक साल पहले एक एजेंट के जरिए 43 लाख रुपए खर्च कर अमेरिकी शहर कैलिफोर्निया गया था। जुगराज सिंह को कल ही उसका ड्राइविंग लाइसेंस बनने की सूचना मिली थी जिसके बाद वह गुरु घर में माथा टेककर लौट रहा था, तभी रास्ते में उसका एक्सीडेंट हो गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जिसके बाद वहीं रहने वाले एक दोस्त ने इसकी सूचना परिवार को दी। जवान बेटे की मौत की खबर से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा।