पंजाबी गायक रंजीत बावा को एक विदेशी नंबर से धमकी मिली है। बावा के मैनेजर मलकीत सिंह ने इसकी शिकायत पुलिस को दी है, जिसके बाद अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। शिकायत में कहा गया कि रंजीत बावा को पहले दो मैसेज मिले थे। एक मामले में 1 करोड़ और दूसरे में 2 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी गई थी। तभी उनके पास एक विदेशी नंबर से फोन आया कि अगर उन्होंने फिरौती नहीं दी तो उन्हें गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।
पुलिस ने गायक की सुरक्षा बढ़ाई
मलकीत सिंह ने पुलिस को बताया कि बावा को पहली बार 14 नवंबर को उनके मोहाली स्थित घर पर 447585019808 से व्हाट्सएप कॉल आई, जिसे हमने नजरअंदाज कर दिया। बाद में उसी नंबर से एक ऑडियो संदेश आया जिसमें फिरौती न देने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी गई। पुलिस अधिकारी ने बताया कि धमकी भरे कॉल के बाद गायक की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।