पंजाबी सूफी गायक खान साहब की मां सलमा प्रवीण का निधन हो गया। वे लंबे समय से बीमारचल रही थीं और चंडीगढ़ के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान उन्होंने अंतिम सांस ली। सलमा प्रवीण के निधन से परिवार और करीबी रिश्तेदार गहरे सदमे में हैं। परिजनों का कहना है कि वह धार्मिक और मिलनसार स्वभाव की थीं और परिवार के लिए हमेशा प्रेरणा का स्रोत बनीं।
कनाडा में शो के लिए गए
खान साहब इस समय कनाडा में शो के लिए गए हुए हैं। जैसे ही उन्हें मां के निधन की खबर मिली, वे शो बीच में छोड़कर भारत लौट रहे हैं। उनके पहुंचने के बाद ही सलमा प्रवीण का अंतिम संस्कार किया जाएगा।
कपूरथला में जन्मे खान साहब
कपूरथला में जन्मे खान साहब का असली नाम इमरान खान है। पंजाबी गायक गैरी संधू ने एल्बम के दौरान उनका नाम बदलकर "खान साहब" रखा था। अपने सूफियाना अंदाज और हिट गानों के चलते उन्होंने देश और विदेश में एक खास पहचान बनाई है।
खान साहब के लौटने के बाद किया जाएगा संस्कार
मां के निधन की खबर के बाद संगीत जगत और प्रशंसकों ने गहरा दुख व्यक्त किया। कई कलाकारों और चाहने वालों ने सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दी और खान साहब को हिम्मत बनाए रखने की प्रार्थना की।परिवार ने बताया कि अंतिम संस्कार खान साहब के लौटने के बाद किया जाएगा। इस मुश्किल घड़ी में परिजन और करीबी रिश्तेदार परिवार के साथ खड़े हैं।