पटियाला के खेड़की गांव से स्टडी वीजा पर कनाडा गए युवक की मौत हो गई है। विदेश जाने के लिए 25 लाख रुपए खर्च कर परिवार वालों ने गुरविंदर सिंह को कनाडा भेजा था। गुरविंदर सिंह कनाडा में पढ़ाई करने के साथ-साथ पार्सल डिलीवरी का भी काम किया करता था।
आर्थिक स्थिति खराब होने पर परेशान चल रहा था युवक
गुरविंदर सिंह के पिता जरनैल सिंह ने बताया कि गुरविंदर सिंह को जिस एजेंट के माध्यम से विदेश भेजा गया था, वहां पर कॉलेज बदलने पर एजेंट ने दस लाख रुपए की फीस वापस नहीं करवाई थी। ऐसे में गुरविंदर सिंह अक्सर परेशान रहने लगा और उसके एजेंट के साथ फोन पर कॉलेज बदलने पर फीस वापस नहीं हुई। जिस वजह से परिवार ने आढ़तियों से पैसा ब्याज पर लेकर करीब 15 लाख रुपए भेजे था। बता दें कि इन दिनों कॉलेज की छुट्टी होने पर वह काम पर रोजाना जा रहा था। रोज की तरह वह पेट्रोल पंप से तेल डलवाने गए, जहां गुरविंदर सिंह की अटैक आने पर मौत हो गई। बता दें कि वह डेढ़ साल पहले कनाडा गया था।
टेंशन में था गुरविंदर सिंह
गुरविंदर सिंह ने कहा कि उनका पोता बेहतर भविष्य के लिए विदेश गया था। एजेंट ने पैसा ठग लिया और इस बात को लेकर गुरविंदर सिंह टेंशन में था। रात को सिर्फ तीन से चार घंटे ही सोता था और वह अक्सर कहता था कि वह विदेश से वापस आकर गांव में ही रहेगा। यहां पर पेट्रोल पंप लगाएंगे ताकि कर्जा उतर सके।