कनाडा में ब्रैम्पटन में अवैध हथियार रखने के आरोप में 8 पंजाबी युवकों को गिरफ्तार किया गया है। अधिकारियों ने सोमवार 2 अक्टूबर को ब्रैम्पटन डोनाल्ड स्टीवर्ट रोड और ब्रिस्डेल ड्राइव के क्षेत्र में एक आवास पर गोलीबारी की रिपोर्ट पर छापा मारा और वहां से 8 पंजाबी युवकों को गिरफ्तार कर उनसे एक 9 मिमी बेरेटा हैंडगन जब्त की है।
सभी आरोपियों को कोर्ट में किया पेश
पुलिस की तरफ से ब्रैम्पटन में गिरफ्तार किए गए आरोपियों को अवैध रूप से लोडेड हथियार रखने के आरोपियों की पहचान कर ली है। उनकी पहचान 21 साल राजनप्रीत सिंह, 22 साल के जगदीप सिंह, 19 साल के एकमजोत रंधावा, 26 साल के मंजिंदर सिंह, 23 साल हरप्रीत सिंह 22 साल के रिपनजोत सिंह, 22 साल के जापानदीप सिंह, 26 साल के लवप्रीत सिंह के रूप में हुई है। बता दें जानकारी मुताबिक सभी को जमानत की सुनवाई के लिए ब्रैम्पटन में ओन्टारियो कोर्ट ऑफ जस्टिस में पेश किया गया।