खबरिस्तान नेटवर्क: भारत और पाकिस्तान में चल रहे तनाव के बीच चल रहे माहौल के बीच प्रशासन लगातार लोगों से अपील कर रहा है कि झूठी खबरें न फैलााएं। सिर्फ विश्वसीनय स्रोतों से मिली जानकारी पर ही भरोसा करें। इसके बाद कई लोग सोशल मीडिया पर फेक खबरें फैलाने से बाज नहीं आ रहे हैं। ऐसे में अब विभाग ने ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरु की है।
लुधियाना में पुलिस ने किए 2 लड़के गिरफ्तार
लुधियाना पुलिस ने इंस्टाग्राम पर बम गिराने का फेक वीडियो अपलोड करने वाले 2 लड़के गिरफ्तार किए हैं। इस बारे में डी.सी.पी रुपिंदर सिंह ने कहा कि आरोपियों ने एक पुराना वीडियो पाकिस्तान से गिरते बम का वीडियो बताकर अपलोड किया था। ऐसे में पुलिस इलाके में दहशत फैल गई थी। पुलिस ने लोगों को चेतावनी दी है कि यदि कोई भी झूठी खबर या फेक वीडियो अपलोट हुई तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी।
जालंधर का फेक वीडियो भी हुआ वायरल
जालंधर के दानिशमंदा की एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रही और कहा जा रहा है कि वहां पर ड्रोन गिरा है। वायरल हो रही वीडियो पर जालंधर पुलिस प्रशासन ने उसकी सच्चाई बताई है। पुलिस अधिकारी का कहना है कि बस्ती दानिशमंदा में गिरने वाली ड्रोन की खबर पूरी तरह से अफवाह है। स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंच कर वहां पर जांच की, तब पता चला कि कूड़े के ढेर को आग लगी है। जिसे धमाके का नाम दिया गया है। उन्होंने आगे कहा कि मेरी लोगों से अपील है कि अफवाह और फेक न्यूज को अफवाह न फैलाई जाए। कोई भी वीडियो या फिर खबर शेयर करने से पहले उसके फैक्ट चैक किए जाएं।