पंजाब सरकार ने भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए एक महिला तहसीलदार सस्पेंड कर दिया है। बताया जा रहा है कि यह कारवाई रिश्वत लेने के आरोप में की गई है। सस्पेंड तहसीलदार गुरदासपुर जिले के फतेहगढ़ चूड़ियां की नायब तहसीलदार जसवीर कौर है।
वीडियो वायरल होने के बाद लिया गया फैसला
जानकारी के अनुसार ये फैसला एक वीडियो के वायरल होने के बाद लिया गया, जिसमें जसवीर कौर एक पटवारी से पैसे लेती दिख रही हैं। जिसके बाद वधीक मुख्य सचिव अनुराग वर्मा ने कहा कि सरकार भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त है और ऐसे मामलों को किसी हाल में नहीं छोड़ा जाएगा। फिलहाल सरकार ने मामले में सरकार ने मामले की जांच विजिलेंस विभाग को सौंप दी है।