पंजाब के जिला बठिंडा में प्रशासन ने 3 दिन की सरकारी छुट्टी का ऐलान किया है। डिप्टी कमिश्नर राजेश धीमान ने बताया कि माईसरखाना गांव में 28 सितंबर को लगने वाले वार्षिक धार्मिक मेले को देखते हुए आज यानि 27 से 29 सितंबर तक विशेष प्रबंध किए गए हैं।इस दौरान माईसरखाना के सरकारी एलीमेंट्री स्कूल, सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल और माता माईसरखाना कॉलेज ऑफ एजुकेशन (फॉर गर्ल्स) में सरकारी छुट्टी घोषित की गई है।
शांति बनाए रखने के लिए छुट्टियों का ऐलान
डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि हर साल लाखों श्रद्धालु इस मेले में शामिल होने पहुंचते हैं। भारी भीड़ के चलते कस्बे में अव्यवस्था की स्थिति बन सकती है। इसी कारण अमन-शांति बनाए रखने के लिए छुट्टियों का ऐलान किया गया है।
नशे का सेवन धार्मिक माहौल को बिगाड़ सकता
इसके अलावा 27 से 29 सितंबर तक माईसरखाना गांव की सीमा में सभी देसी और विदेशी शराब की दुकानें पूरी तरह बंद रहेंगी। किसी भी व्यक्ति को शराब का भंडारण या बिक्री करने की अनुमति नहीं होगी।प्रशासन का कहना है कि मेले के दौरान शराब या नशे का सेवन धार्मिक माहौल को बिगाड़ सकता है और लोगों की भावनाओं को आहत कर सकता है।