पंजाब सरकार के द्वारा चल रहा अभियान "War on Drug" के तहत एक और बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। पंजाब पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए, अमृतसर ग्रामीण क्षेत्र में दो हवाला ऑपरेटरों को गिरफ्तार किया है। बता दें की दोनों आरोपी नशीले पदार्थों की तस्करी करते थे और अवैध वित्तीय लेनदेन में भी शामिल थे। आरोपियों का पता 561 ग्राम हेरोइन की जब्ती के बाद चला, जिसमें आरोपियों के हवाला नेटवर्क से जुड़े होने का खुलासा हुआ।
आरोपियों की पहचान के बाद की छापेमारी
आरोपियों की पहचान सुखजीत सिंह और रणबीर सिंह के रूप में हुई है। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने उनके ठिकानों पर छापेमारी की, जहां से भारी मात्रा में पैसे और बाकी के सबूत बरामद हुए। जिसमें पुलिस ने 17,60,000 रुपए, 4,000 अमेरिकी डॉलर और एक लैपटॉप जब्त किया, जिसमें लेनदेन से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी फीड है।
पुलिस को हवाले की पहले से थी भनक
DGP गौरव यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि, पुलिस को पहले से पता था कि अमृतसर और उसके आसपास के इलाकों में नशे की तस्करी के लिए हवाला के जरिए धन का लेन-देन किया जा रहा है। जब पुलिस ने 561 ग्राम हेरोइन जब्त की, तो जांच के दौरान सामने आया कि सुखजीत सिंह और रणबीर सिंह न केवल नशा तस्करों को वित्तीय सहायता प्रदान कर रहे थे, बल्कि हवाला के जरिए इन लेनदेन को छुपाने का प्रयास भी कर रहे थे।
पंजाब में चल रही नशा मुक्ति अभियान
पंजाब सरकार के अभियान के तहत सारे पुलिस लगातार मेहनत कर रहे है। पुलिस लगातार ड्रग तस्करों, उनके वित्तीय सहायकों और सहयोगियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है। अधिकारियों का कहना है कि राज्य में ड्रग के कारोबार को पूरी तरह खत्म करने के लिए इन अपराधियों को जड़ से उखार कर फेकना बहुत जरूरी हैं। पुलिस ने स्पष्ट कहा है कि नशे करने वाले और नशा तस्करों पर सख्त कारवाई की जाएगी।