पंजाब पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) का आतंकी परमिंदर सिंह उर्फ पिंडीको अबू धाबी (UAE) से भारत लाया गया है। वह बटाला-गुरदासपुर इलाके में पेट्रोल बम हमलों, हिंसक वारदातों और जबरन वसूली जैसे गंभीर अपराधों में शामिल था।
परमिंदर सिंह विदेश में छिपा हुआ था । वह विदेश में बैठे आतंकी हरविंदर सिंह उर्फ़ रिंदा और हैप्पी पासिया का करीबी साथी बताया जा रहा है। आरोपी पर आतंकवादी गतिविधियों के लिए फंड जुटाने, जबरन वसूली, हत्या की कोशिश और आपराधिक धमकियों जैसे गंभीर आरोप हैं। 26 सितंबर को पंजाब पुलिस की टीम उसे UAE से भारत लेकर आई।
इंटरपोल रेड कॉर्नर नोटिस के बाद गिरफ्तारी
पंजाब पुलिस की मांग पर सीबीआई ने 13 जून 2025 को इंटरपोल से रेड कॉर्नर नोटिस जारी करवाया था। इसके बाद UAE एजेंसियों ने आरोपी को गिरफ्तार किया और कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद भारत के हवाले कर दिया।
इस कार्रवाई का तालमेल सीबीआई की इंटरनेशनल पुलिस कोऑपरेशन यूनिट (IPCU), विदेश मंत्रालय, गृह मंत्रालय, अबू धाबी स्थित NCB और पंजाब पुलिस ने मिलकर किया। पंजाब पुलिस ने केंद्रीय एजेंसियों, विदेश मंत्रालय और UAE सरकार का आभार जताया है।
डीजीपी गौरव यादव ने दी जानकारी
पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने सोशल मीडिया पर जानकारी सांझा करते हुए कहा कि पंजाब पुलिस केंद्र सरकार, विदेश मंत्रालय और यूएई प्रशासन का धन्यवाद करती है, जिन्होंने न्याय और राष्ट्रीय सुरक्षा को मजबूत करने के इस प्रयास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।