पंजाब की 4 विधानसभा सीटों पर हुए चुनाव के नतीजे आ चुके है। इनमें से चब्बेवाल, डेरा बाबा नानक, गिद्दड़बाहा सीट पर आप और बरनाला से कांग्रेस ने जीत हासिल की है। बता दें कि वोटों की गिनती सुबह 8 बजे शुरू हो गई है। बता दें कि चारों सीटों पर 20 नवंबर को वोटिंग हुई थी। कुल 63.91% मतदान हुआ था।
चब्बेवाल से AAP की जीत, 12 राउंड कम्पलीट
चब्बेवाल में 12 राउंड पूरे हो चुके हैं। AAP उम्मीदवार इशांक चब्बेवाल ने 28 हजार वोटों से जीत हासिल की है। यहां ढोल और रोड शो भी निकाला जा रहा है। वहीं, कांग्रेस के रजणीत कुमार को 12,665 और भाजपा के सोहन सिंह ठंडल को 3,263 वोट मिले हैं।
जीतने के बाद आया बयान
चब्बेवाल विधानसभा उपचुनाव के लिए आप उम्मीदवार इशांक कुमार कहते हैं, "हमने बहुत मेहनत की है और हमें पूरा भरोसा है कि नतीजे अच्छे होंगे। जीतने के बाद हम यहां उद्योग लाएंगे, युवाओं को रोजगार देंगे और यहां एक अस्पताल भी बनवाएंगे।"
![](../PictureLarge/9dfd49b8-2433-49b1-a417-003b972ea92bshank%20chabbewal.jpg)
28 हजार वोटों से जीते
इशांक ने 28 हजार से ज्यादा वोटों से कांग्रेस के रणजीत कुमार को हराया है। वह इशांक होशियारपुर लोकसभा सीट से सांसद डॉ. राजकुमार चब्बेवाल के बेटे हैं। इससे पहले हार की स्थिति देख कांग्रेस उम्मीदवार रणजीत कुमार ने मतगणना केंद्र छोड़ दिया था।
गिद्दड़बाहा में डिंपी ढिल्लों जीते, कांग्रेस हारी
गिद्दड़बाहा में 12 राउंड पूरे हो चुके है। आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार हरदीप सिंह डिंपी ढिल्लों की 10,729 वोटों पर लीड है। यहां भी आप की जीत का जश्न शुरू होता दिख रहा है। उन्हें 27901 वोट मिले हैं। जबकि कांग्रेस उम्मीदवार अमृता वड़िंग को 24,038 और मनप्रीत बादल को 6936 वोट मिले हैं।
![](../PictureLarge/a6b3d3ae-923d-4fbd-bc89-45a686c41aa0dimpy%20dhillon%20won.jpg)
मेरे अकेले के पास कोई जादू की छड़ी नहीं- ढिल्लों
गिद्दड़बाहा से आप उम्मीदवार हरदीप सिंह डिंपी ढिल्लों ने कहा कि जो जीत अभी उन्हें मिलने जा रही है, वह केवल अकेले उनकी नहीं, बल्कि सभी वर्करों की मेहनत का नतीजा है। वर्करों की मेहनत से यह संभव होने जा रहा है। मेरे अकेले के पास कोई जादू की छड़ी नहीं थी। उन्होंने कहा कि भले ही जीत को लेकर शुरू से ही कॉन्फिडेंट थे, लेकिन दिल में डर जरूर था। उन्होंने कहा कि जब तक लीड दस हजार पार नहीं करती है। तब तक डर बना रहेगा।
डेरा बाबा नानक से गुरदीप रंधावा जीते
डेरा बाबा नानक में 18 राउंड पूरे हो चुके है। अब आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार गुरदीप सिंह रंधावा 4476 वोट से आगे हो गए हैं। उन्हें 46532 वोट मिले हैं। जबकि कांग्रेस की जतिंदर कौर रंधावा पहले आगे थी। वहीं बीजेपी के रविकरण सिंह काहलों को 5822 वोट मिले हैं।
![](../PictureLarge/d19f02b4-2055-4156-b784-d79844224dd0gurdeep%20singh%20randhawa.jpg)
बरनाला में कांग्रेस के काला ढिल्लों ने मारी बाजी
बरनाला में 14 राउंड की वोटिंग पूरी हो चुकी है। यहां पर कांग्रेस के कुलदीप सिंह काला ढिल्लों ने 2157 वोट से जीत हासिल की है। कांग्रेस उम्मीदवार को 28254 वोट मिले हैं। जबकि आप उम्मीदवार हरिंदर सिंह धालीवाल को 26097, बीजेपी के केवल सिंह ढिल्लों 17958 व आजाद उम्मीदवार गुरदीप बाठ ने 16899 वोट हासिल किए हैं।
![](../PictureLarge/dc1e4157-f844-4078-a1bc-1368eeff8513kala%20dhillon.jpg)
विधायक बने थे सांसद
आपको बता दें कि हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में इन चार सीटों पर सभी विधायक सांसद चुने गए थे। जिस कारण ये खाली हुई थी।बरनाला से विधायक गुरमीत मीत हेयर संगरूर से लोकसभा चुनाव जीत गए। इसी तरह गिद्दड़बाहा से जीते राजा वड़िंग लुधियाना और डेरा बाबा नानक से जीते सुखजिंदर रंधावा गुरदासपुर से चुनाव जीतकर सांसद बन गए। चब्बेवाल से विधायक डॉ. राजकुमार चब्बेवाल ने कांग्रेस से जीते थे, लेकिन लोकसभा चुनाव से पहले वह आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए, जिसके बाद वह होशियारपुर से सांसद बन गए।