यूपी, एमपी और राजस्थान के बाद अब पंजाब में ट्रेन को डिरेल करने की साजिश रची गई है। बठिंडा में रेलवे ट्रैक पर लोहे की सरिए रखे गए थे, जिस कारण ट्रेन डिरेल हो जाए। हालांकि ट्रेन ड्राइवर की समझदारी के कारण यह हादसा होने से टल गया और उसने ट्रैक पर सरिए देख पहले ही ट्रेन को रोक दिया। अब पुलिस, रेलवे अधिकारी मामले की जांच में जुट गए हैं।
अल सुबह 3 बजे की है घटना
गेट मैन कृष्णा मीना के मुताबिक यह घटना बठिंडा के बंगी नगर के पास हुई है। जहां तड़के सुबह 3 बजे दिल्ली से आ रही मालगाड़ी के ट्रैक पर ड्राइवर को लोहे के सरिए दिखाई दिए। ट्रेन की स्पीड कम होने के कारण ड्राइवर का ध्यान इस पर पड़ गया और उसने ब्रेक लगा दी। इसके बाद उसने सरियों को हटाया और घटना की जानकारी RPF को दी।
जांच के बाद ट्रेन को रवाना किया गया
रेलवे अधिकारियों के साथ GRP की टीम भी मौके पर पहुंची। उन्होंने ट्रैक पर मोटे सरिए देखकर खुलासा किया कि ट्रेन को डिरेल करने की साजिश की गई थी। इसके बाद करीब एक घंटे बाद जांच पूरी करने के बाद ट्रेन को रवाना किया गया।
देश में लगातार आ रहे हैं ऐसे मामले
आपको बता दें कि देश में हाल-फिलहाल में लगातार ट्रेनों के डिरेल होने की घटनाएं सामने आ रही हैं। ताजा मामला यूपी के कानपुर और एमपी के बुरहानपुर से सामने आया है। जहां कानपुर में रेलवे ट्रैक पर सिलेंडर रखा हुआ था। तो वहीं बुरहानपुर में डेटोनेटर लगाया गया था और ट्रेन को डिरेल करने की कोशिश की गई थी।