कपूरथला के सुल्तानपुर लोधी में पुलिस और निहंगों की फायरिंग में पुलिसकर्मी की मौत हो गई। पुलिस कर्मी की मौत पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने दुख जताते हुए 2 करोड़ रुपए देने का ऐलान किया है। उन्होंने ट्वीट कर शहीद नौजवान के परिवार के लिए हार्दिक संवेदना भी प्रकट की है।
शहीद के परिवार को 2 करोड़ रुपए देगी पंजाब सरकार
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने ट्वीट करते हुए लिखा कि पंजाब पुलिस के होम गार्ड जसपाल सिंह की सुल्तानपुर लोधी में हुई घटना के दौरान मौत हो गई। इस दुख की घड़ी में परिवार के प्रति हार्दिक संवेदना जाहिर करता हूं। पुलिस जवान ने अपना कर्तव्य निभाया।
पंजाब सरकार आर्थिक सहायता के तौर पर शहीद के परिवार को 1 करोड़ रुपए दिए जाएंगे। शेष 1 करोड़ रुपए HDFC बीमा के तहत प्रदान किए जाएंगे। सरकार भविष्य में परिवार की हर तरह से मदद करने के लिए वचनबद्ध है। जसपाल सिंह की बहादुरी को दिल से सलाम।
सुबह-सुबह पुलिस और निहंगो में हुई थी फायरिंग
कपूरथला के सुल्तानपुर लोधी में गुरुद्वारा श्री अकाल बुंगा साहिब पर कब्जे को लेकर गुरुवार सुबह पुलिस और निहंगों के बीच फायरिंग हो गई। जिसमें एक पुलिसकर्मी की गोली लगने से मौत हो गई, जबकि DSP समेत 10 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं।