पंजाब में पॉलिसी कमीशन की तर्ज पर सरकार ने पंजाब डेवलपमेंट कमीशन बनाई है। यह कमीशन बताएगा कि कैसे सरकार के कार्यों को तेजी से लोगों के बीच लागू कर सके और रिसर्च के माध्यम से संबंधित विभागों को बता सके कि उनमें किस तरह के सुधार हैं। साथ ही इसके अभी अध्यक्ष और अन्य सदस्यों की नियुक्ति नहीं की गई है। सिर्फ वाईस परेसिडेंट ही नियुक्त किया गया है।
पंजाब डेवलपमेंट कमीशन का गठन पहले ही हो चुका है, लेकिन सरकार ने इसका ज्यादा प्रचार-प्रसार नहीं किया। बल्कि इसे कैबिनेट में लाकर मंजूरी दे दी। केंद्र सरकार में जिस तरह से नीति आयोग विभागों की रिसर्च कर उनकी पॉलिसीस को लागू करने में मदद करता है, उसी तरह यह आयोग भी करेगा। फिलहाल किसी भी व्यक्ति को चेयरमैन नियुक्त नहीं किया गया है, लेकिन बोस्टन कंसल्टेंसी ग्रुप में बड़े पद पर कार्यरत सीमा बंसल को वाइस चेयरपर्सन नियुक्त किया गया है।
कमेटी में होंगे 6 सदस्य
ये आयोग के चेयरमैन की नियुक्ति मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान करेंगे। सरकार फिलहाल अपनी पहली कृषि नीति लाने पर काम कर रही है। जिसके लिए 11 सदस्यीय समिति का गठन किया गया है। इस कमेटी में करीब छह सदस्यों के होने की संभावना है। कमेटी ने अपनी रिपोर्ट तैयार कर सीधा मुख्यमंत्री को सौंपेगी।