मशहूर पंजाबी गायक और एक्टर दिलजीत दोसांझ नए साल से पहले 31 दिसंबर को लुधियाना में लाइव शो करने आ रहे है। इस कार्यक्रम को लेकर प्रशासन ने भी कमर कस ली है। इसी सिलसिले में दिलजीत की एक टीम मुंबई से पीएयू पहुंची है जो शो को लेकर निरीक्षण करेगी। इस बीच प्रशासन ने दिलजीत के लुधियाना में होने वाले लाइव शो की तैयारियां जोर-शोर से शुरू कर दी हैं।
टीम ने पीएयू में तैयारियां शुरू कर दी हैं
दिलजीत के शो के लिए पीएयू में स्टेज तैयार किया जा रहा है। टीम के सदस्यों ने बताया कि 30 दिसंबर तक सारी तैयारी पूरी कर ली जायेगी। इससे पहले दिलजीत का 29 दिसंबर को गुवाहाटी में एक शो है, जिसके बाद वह सीधे लुधियाना पहुंचेंगे।
प्रत्येक टिकट 50,000 रुपये में बेचा जा रहा है
टिकटों की बुकिंग शुरू होते ही सिल्वर टिकट की कीमत 5 हजार रुपये, गोल्डन टिकट की कीमत 9 हजार रुपये और फैनपिट टिकट की कीमत 15 हजार रुपये रखी गई थी, लेकिन आज की कीमत 5 हजार रुपये के टिकट 15 हजार रुपये और 15 हजार रुपये के टिकट की कीमत 50,000 रुपये है। लेकिन खबर यह भी है कि शहर में कालाबाजारी शुरू हो गई है और कई टिकटें 50-50 हजार रुपये में बेची गई हैं।
हालांकि लुधियाना के डीसीपी का कहना है कि उन्हें इस संबंध में कोई शिकायत नहीं मिली है। शिकायत मिलने पर हम जांच कर टिकट ब्लैक करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे।
12 मिनट में ही सारी टिकटें हुई सेलआउट
बताया जा रहा है कि दिलजीत दोसांझ के कंसर्ट को लेकर जैसे ही ऑनलाइन बुकिंग शुरू हुई तो 12 मिनट में ही सारी टिकटें सॉल्डट आउट हो गई। एडीसीपी रमनदीप भुल्लर ने बताया कि उनके मुताबिक 50 हजार से ज्यादा लोग इसमें भाग ले सकते हैं। जिसके कारण ट्रैफिक की स्थिति से निपटने के लिए कई रूट भी डायवर्ट किए जाएंगे।