पंजाब में होने वाले पंचायती चुनावों को लेकर सियासत गरमा गई है। आम आदमी पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल आज राज्य चुनाव आयोग से मिला और बाकि पार्टियों की शिकायत की। आप ने सरपंचों की बोलियों के खिलाफ पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट में जनहित याचिका दायर की गई है। जिसकी सुनवाई 3 अक्टूबर को होंगी।
वित्त मंत्री हरपाल चीमा ने कहा कि लोकतंत्र का मजाक बनाया जा रहा है। चुनाव संहिता लागू है फिर भी बोलियां लगाई जा रही है। बोली लगाना संविधान के खिलाफ है। आप का आरोप है कि पंचायत चुनाव में बीजेपी, कांग्रेस और अकाली दल की ओर से धांधली की जा रही है। जिसकी शिकायत आप की ओर से EC को शिकायत दी गई है। आप ने बोलियों पर रोक की मांग की है।
2 करोड़ रुपए की लगी बोली
आपको बता दें कि बीते दिनों गुरदासपुर में सरपंच पद के लिए 2 करोड़ की बोली लगी है। हालांकि ग्राम प्रधान ने मौके पर कोई निर्णय नहीं लिया, इस संबंध में अलग से बैठक बुलाई गई है। डेरा बाबा नानक के गांव हरदोरवाल कलां में सरपंच पद के लिए यह बोली रविवार को लगी। यह बोली गांववालों की सहमति से लगी है।
15 अक्टूबर को होने हैं चुनाव
13,000 से ज्यादा ग्राम पंचायतों में 15 अक्टूबर को चुनाव होने हैं। पंचायत चुनाव के मद्देनजर चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है। 4 अक्टूबर नामांकन की आखिरी तारीख है। नामांकन पत्रों की जांच पांच अक्टूबर को होगी। आयोग ने चुनाव के लिए 19,110 मतदान केंद्र बनाए हैं।
बैलेट पेपर का दिया गया ऑप्शन
आयोग के मुताबिक बैलेट पेपर पर नोटा का विकल्प भी दिया जाएगा। ग्राम पंचायत चुनाव बहुत बड़े होते हैं, जिसके चलते इतनी सारी ईवीएम मशीनों को संभालना उनके लिए मुश्किल हो रहा था, जिसके चलते बैलेट पेपर से ही चुनाव कराने का फैसला लिया गया है। गुलाबी बैलेट पेपर से सरपंच और सफेद बैलेट पेपर से पंच का चुनाव होगा। 50 फीसदी सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित होंगी।