मानसा में पुलिस और गैंगस्टरों के बीच मुठभेड़ हुई है। इस मुठभेड़ में दोनों तरफ से फायरिंग की गई। पुलिस की गोली लगने से एक गैंगस्टर जख्मी हो गया है। जिसे पकड़ लिया गया है और ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया दिया गया है। गैंगस्टर की पहचान जस्सी पैंचर के रूप में हुई है।
हथियार रिकवर करने ले गई थी पुलिस
बताया जा रहा है कि गैंगस्टर को पुलिस की टीम हथियार रिकवर करने के लिए ले गई थी। इस दौरान उसने हथियार से पुलिस पर ही गोलियां चलानी शुरू कर दी। जिसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में गैंगस्टर पर गोलियां चलाई और वह इसमें जख्मी हो गया है।