जालंधर PPR Market में देर रात पुलिस ने खुले में शराब पिलाने वाले रेस्टोरेंट पर कार्रवाई की। जैसे ही पुलिस की इस कार्रवाई का दुकानदारों वालों को पता चला तो वहां पर भगदड़ मच गई। पुलिस ने इस दौरान कई दुकानदारों को पकड़ा। वहीं ब्लैक फिल्म और शराब पीकर गाड़ी चला रहे 7 लोगों के चालान किए गए।
शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर भी कार्रवाई
सिर्फ इतना ही नहीं पुलिस ने PPR Market में शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर भी कार्रवाई की। पुलिस ने मार्किट की तरफ जाने वाले दोनों रास्तों पर नाका लगा दिया और इस दौरान वहां से गुजरने वाली गाड़ियों की चैकिंग की। वहीं गाड़ियों पर ब्लैक फिल्म लगाकर घूमने वालों पर भी पुलिस ने एक्शन लेते हुए अपने साथ ले गई।।
आगे भी होती रहेगी कार्रवाई
इस दौरान मॉडल टाउन के एसीपी हरजिंदर सिंह समेत कई अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि उल्लंघन करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। आगे भी ऐसी कार्रवाई होती रहेगी। लोगों से अपील है कि वह कानून और नियमों का पालन करें।