पंजाब बोलदा बहस के लिए लुधियाना का पंजाब एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी पूरी तरह से तैयार है। मुख्यमंत्री भगवंत मान पंजाब से जुड़े मुद्दों पर बहस करेंगे। इसके लिए पूरे शहर में पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। पर इससे आम लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
ऑडिटोरियम के चारों तरफ बड़े पुलिस अधिकारी तैनात
ऑडिटोरियम के चारों ओर बैरिकेड्स लगाने के साथ ही कई जगहों पर घेराबंदी कर दी गई है, ताकि कोई व्यक्ति चेन को तोड़ न सके। 2 स्पैशल डीजीपी 4 आईजी रेंज, 8 एसएसपी, इंटैलिजेंस और सुरक्षा कमांडो कार्यक्रम स्थल पर तैनात हैं।
PAU के आस-पास का रास्ता न करें इस्तेमाल
पुलिस ने लोगों की सुविधा के लिए रुट प्लान तैयार किया हुआ है और लोगों को चेतावनी भी दी है कि वह PAU के आस-पास के रास्तों का इस्तेमाल न करें। क्योंकि पुलिस ने आस-पास के सभी रास्तों पर कड़ा पहरा लगाया हुआ है और 4 लेयर की सुरक्षा तैनात की गई है।
इन चौकों पर पुलिस तैनात
फिरोजपुर के कुछ खास चौक जैसे जगराओं पुल, दुर्गा माता मंदिर, भारत नगर चौक, बस स्टैंड,भाईवाला चौक, आरती चौक, सर्किट हाउस नजदीक, वेरका मिल्क प्लांट चौक, एमबीडी माल पर विशेष नाकाबंदियां की जाएगी। ट्रैफिक व्यवस्था को बनाए रखने के लिए सीनियर अधिकारी मौके पर ही रुट को डायवर्ट करने का आदेश देंगे।